भोपाल। मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का कहर अब बहुत कम हो गया है. पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि लंपी वायरस से प्रदेश में कुल 17,553 मवेशी प्रभावित हुए. इनमें से 15,073 यानी 86 प्रतिशत इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में संक्रमित पशुओं का इलाज तीव्र गति से किया जा रहा है.
MP में Lumpy virus का कहर थमा, बीते 10 दिन से हालात नियंत्रण में, एक सप्ताह में कोई नया केस नहीं - 10 दिनों किसी मवेशी की मृत्यु नहीं
मध्यप्रदेश में लंपी वायरस से संक्रमित 86 प्रतिशत से अधिक मवेशी ठीक हुए हैं. बीते 10 दिनों किसी मवेशी की मृत्यु नहीं हुई. पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि राज्य में पिछले 10 दिनों में हालातों में बहुत सुधार आया है. विभाग का हना है कि अगस्त से अब तक राज्य में कम से कम 291 मवेशियों की मौत हुई है. पिछले एक सप्ताह में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. (Lumpy virus n MP) (Situation under control) (No new cases in a week)
अभी टीकाकरण चल रहा है :पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार जुलाई में वायरल फैलने के बाद से प्रयोगशालाओं ने राज्य के कुल 52 जिलों में से 14 में लम्पी वायरस की उपस्थिति की पुष्टि की थी. राज्य में करोड़ों गोवंश में से वायरस से प्रभावित मवेशियों की संख्या बहुत कम है. राज्य में कम से कम 11.25 लाख मवेशियों को इस बीमारी के खिलाफ टीका लगाया गया है और टीके की 23 लाख खुराक उपलब्ध हैं. अधिकारी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में गिरावट आ रही है और राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. (Lumpy virus n MP) (Situation under control) (No new cases in a week)