भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम के सक्रिय न होने से प्रदेश में बारिश का दौर थमा हुआ है, लेकिन 5 सितंबर से मौसम में फिर उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसके बाद फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शरू होगा. नए सिस्टम के सक्रिय होने से मॉनसून सक्रिय हो जायेगा जो प्रदेश में बारिश के संकेत दे रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी प्रदेश में लोकल वेदर सिस्टम और हवा के ऊपरी भाग में एक वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जगहों पर बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी छत्तीसगढ़ में बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में बुरहानपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में स्थानीय बदलों के प्रभाव से नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है. इसके अलावा देवास, खरगौन, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, डिंडोरी, भिंड, पन्ना, सागर, नरसिंगपुर, दमोह, मंडला, छतरपुर, जिलों में कहीं- कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है.