मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Rain Fore Cast: मध्य प्रदेश में 5 सितंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, फिर से शरू होगा बारिश का दौर

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम फिर से करवट ले रहा है जिससे राज्य में बारिश का दौर फिर से शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 सितंबर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. पढ़िए कौन से हैं ये जिले...

MP Weather Update
एमपी मौसम अपडेट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:12 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम के सक्रिय न होने से प्रदेश में बारिश का दौर थमा हुआ है, लेकिन 5 सितंबर से मौसम में फिर उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसके बाद फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शरू होगा. नए सिस्टम के सक्रिय होने से मॉनसून सक्रिय हो जायेगा जो प्रदेश में बारिश के संकेत दे रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी प्रदेश में लोकल वेदर सिस्टम और हवा के ऊपरी भाग में एक वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जगहों पर बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी छत्तीसगढ़ में बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में बुरहानपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में स्थानीय बदलों के प्रभाव से नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है. इसके अलावा देवास, खरगौन, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, डिंडोरी, भिंड, पन्ना, सागर, नरसिंगपुर, दमोह, मंडला, छतरपुर, जिलों में कहीं- कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:

20 सितंबर तक प्रदेश में बारिश के आसार:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सितंबर अंत में मॉनसून की विदाई के संकेत हैं. हालांकि, लोकल सिस्टम या फिर नए सिस्टम के प्रभाव से कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी की स्थिति बन सकती है, लेकिन चार से पांच सितंबर के आस-पास बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले सिस्टम से जबलपुर, शहडोल और रीवा सहित आस-पास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो सकता है जिससे 20 सितंबर तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details