भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव का दौर देखा जा रहा है. प्रदेश में सक्रिय हुए लोकल वेदर सिस्टम की वजह से हवाओं में आए परिवर्तन के साथ मॉनसून फिर से एक बार सक्रिय हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. वहीं, दो दिन बाद यानी 6 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा जो कि अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा. प्रदेश में अभी 4 सिस्टम एक साथ सक्रिय हुए हैं, जिनसे अरब सागर से नमी मिलने के कारण प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरूःमध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो-तीन दिन से रुका हुआ बारिश का दौर फिर शुरू हो जाएगा. राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि मंगलवार शाम से प्रदेश के मौसम में तेजी से परिवर्तन होगा. प्रदेश के अधिकांश जिलों में फिर से एक बार बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी और शहडोल रीवा संभाग के जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर देखने को मिलेगा.