मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather News: मध्यप्रदेश में अभी जारी रहेगा तेज बारिश का दौर, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट - heavy rain Orange Alert in mp

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश होगी. इसको लेकर प्रदेश के अधिकांश जिलों को अब बारिश के ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है, जबकि पश्चिमी प्रदेशों को बारिश के येलो अलर्ट में रखा गया है.

MP Weather News
एमपी मानसून अपडेट

By

Published : Jul 1, 2023, 10:36 PM IST

एमपी मानसून अपडेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के अलावा वर्तमान में दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है. एक द्रोणिका लाइन जो कि पंजाब से लेकर मणिपुर तक फैली हुई है, जो कि दक्षिणी उत्तर प्रदेश से होते हुए वह बंगाल में हिमालय के हिस्से तक जा रही है. दक्षिणी गुजरात पर भी चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है, जिसके असर से ग्वालियर-चंबल व इंदौर संभाग के दक्षिणी हिस्से में इंदौर, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर, धार में 2 से 3 दिन तक मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही 4 जुलाई को एक साइकोनिक सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे प्रदेशभर में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है. इसके साथ ही प्रदेश में लिए 5 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ग्वालियर-चंबल में मूसलाधार तो जबलपुर, भोपाल और इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

एमपी के अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्टः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश होगी. इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में प्रदेश के अधिकांश जिलों को अब बारिश के ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है, जबकि पश्चिमी प्रदेश को बारिश के येलो अलर्ट में रखा गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी सहित आसपास के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से दिन और रात के दोनों तापमान में तेजी से कमी देखी जा रही है.

इन जिलों में बारिश की संभावनाः वहीं, प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, दतिया में भारी बारिश होने के संकेत दिए गए हैं. इसके अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भी तेज गति के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश के अलर्ट के साथ सागर संभाग के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में कम बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें :-

प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्टः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में गुना, राजगढ़, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन, सांची, खंडवा, खरगोन, हरदा, नर्मदा, पुरम, विदिशा, बैतूल, भोपाल, मंदसौर व श्योपुर में तेज हवाओं के साथ के मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, नीमच, सिवनी, मंडला, जबलपुर, कटनी, सागर, दमोह, छतरपुर व खजुराहो के साथ प्रदेश के शेष सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में हल्की वा कई जिलों में हवाओं के साथ तेज बारिश के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details