भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है. राजधानी में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार अभी बहुत ज्यादा भारी बारिश तो नहीं हुई है, लेकिन बारिश का क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि देर शाम तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मध्य प्रदेश में लगभग सभी जिलों को मानसून ने अपनी चपेट में ले लिया है. मानसून के अलावा लोकल वेदर सिस्टमों के सक्रिय होने से प्रदेश के ज्यादा जिलों में अगले 48 घंटों तक जोरदार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
कई जिलों में तेज बारिश के आसार: लोकल वेदर सिस्टम की सक्रियता के कारण से आज पूरे प्रदेश में भारी बारिश के आसार है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन सीहोर के साथ साथ साथ राजगढ़ नर्मदापुरम रतलाम उज्जैन देवास गुना अशोकनगर रीवा सतना उमरिया डिंडोरी जबलपुर बालाघाट पन्ना दमोह और सागर में मध्यम के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.