MP Monsoon Update: प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - heavy rain alert in many districts of mp state
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों तक प्रदेश में लगातार बारिश हो सकती है.
मध्यप्रदेश मानसून अपडेट
By
Published : Jul 13, 2023, 9:58 PM IST
एमपी में भारी बारिश की संभावना
भोपाल।प्रदेश के मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है. एमपी के मौसम में लोकल वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मॉनसून की बारिश मध्य प्रदेश में देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, "मध्य प्रदेश से एक टर्फ लाइन गुजर रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में निर्मित हुए एक साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से अभी मध्य प्रदेश में मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है."
एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम हवाओं के साथ अरब सागर और दक्षिण पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी लगातार प्रदेश की तरफ बढ़ रही है, ऐसे में कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में अभी भी लगातार बारिश का दौर देखने की मिल रहा है.
इन जिलों में दर्ज हुई कम बारिश:मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में धार, रतलाम, मंदसौर और इंदौर में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. देश में कई जगह नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से अब तक 14.5 प्रतिशत बारिश अधिक रिकॉर्ड की गई है. मध्य प्रदेश में 14 फीसदी अधिक जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 15 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश के निमाड़ अंचल, खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट किया जारी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के बैतूल, हरदा, शाहजहांपुर, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, अशोक नगर व नर्मदा पुरम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, कटनी, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर शिवपुरी, अनूपपुर, उमरिया, भोपाल, रायसेन में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.