मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Monsoon Update: 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, MP के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सभी जिलों में मानसून पहुंच चुकी है. मौसम को देखते हुए कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही कई जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है.

MP Monsoon Update
एमपी मानसून अपडेट

By

Published : Jun 28, 2023, 3:52 PM IST

एमपी मानसून पर मौसम वैज्ञानिक की राय

भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार नमी होने के कारण रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर मध्यम व तेज गति से भी बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में राजधानी सहित अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी बारिश दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश में अभी अगले 3 दिनों तक मौसम में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. लगातार हो रही बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आई है.

एमपी के सभी जिलों में मानसून की दस्तक: प्रदेश के 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कुछ दिनों के लिए जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है. अभी प्रदेश में कुछ जगहों पर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं, लेकिन जल्द ही मानसून की बारिश होने से उनको राहत मिलेगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश के मौसम में मानसून लगभग सभी जिलों में अपनी दस्तक दर्ज करा चुका है. मानसून के अलावा प्रदेश में कुछ अन्य वेदर सिस्टम भी सक्रिय हैं. जिसमें उत्तरी छत्तीसगढ़ में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. जबकि एक दूसरी ट्रफ लाइन गुजरात तट से केरल तट तक बनी हुई है. जिससे मौसम को पर्याप्त नमी मिल रही है. प्रदेश में लगभग सभी जगह पर बारिश के आंकड़े दर्ज किए जा रहे हैं.

एमपी वेदर अपडेट

मौसम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

मौसम वैज्ञानिक ने दी भारी बारिश की चेतावनी: प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुर और सीहोर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन दिनों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का मानना है कि भारी बारिश की संभावना के चलते किन जिलों को हमने ऑरेंज अलर्ट में रखा है, ताकि प्रशासन पहले से आवश्यक सतर्कता बरते. इसके अलावा प्रदेश में शाजापुर, आगर, विदिशा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहां लोगों को जानकारी दी गई है कि निचली जगहों पर जलभराव की स्थिति हो सकती है. पुराने व कच्चे मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंच सकती है, इसलिए लोगों से अनुरोध किया गया है कि लोग सुरक्षित स्थानों पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details