भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार नमी होने के कारण रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर मध्यम व तेज गति से भी बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में राजधानी सहित अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी बारिश दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश में अभी अगले 3 दिनों तक मौसम में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. लगातार हो रही बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आई है.
एमपी के सभी जिलों में मानसून की दस्तक: प्रदेश के 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कुछ दिनों के लिए जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है. अभी प्रदेश में कुछ जगहों पर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं, लेकिन जल्द ही मानसून की बारिश होने से उनको राहत मिलेगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश के मौसम में मानसून लगभग सभी जिलों में अपनी दस्तक दर्ज करा चुका है. मानसून के अलावा प्रदेश में कुछ अन्य वेदर सिस्टम भी सक्रिय हैं. जिसमें उत्तरी छत्तीसगढ़ में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. जबकि एक दूसरी ट्रफ लाइन गुजरात तट से केरल तट तक बनी हुई है. जिससे मौसम को पर्याप्त नमी मिल रही है. प्रदेश में लगभग सभी जगह पर बारिश के आंकड़े दर्ज किए जा रहे हैं.