भोपाल।विधानसभा में मंगलवार से शुरू होने जा रहे सत्र के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी कांग्रेस विधायकों को जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी मजबूती के साथ सदन में उठाने के निर्देश दिए हैं. 15वीं विधानसभा का यह आखरी विधानसभा सत्र है, लिहाजा कमलनाथ ने सभी कांग्रेस विधायकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विधायक दोबारा जीतकर आएंगे और नई विधानसभा की विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे.
विधानसभा में गूंजेगा महाकाल लोक घोटाला:बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक तरुण भनोट ने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि मॉनसून सत्र में उज्जैन में हुए महाकाल लोक घोटाले, सतपुड़ा भवन में लगी आग और हाल ही में सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुए अत्याचार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. तरुण भनोट ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी और कुशासन से त्रस्त है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ झूठे वादे करते हैं और जनता की आकांक्षाओं पर यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है.