मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Report मध्यप्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार, कई जिलों के लिए फिर अलर्ट

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर में बना कम दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती घेरे में तब्दील होकर कमजोर हो गया है. इसके असर से इंदौर और भोपाल सहित आसपास के जिलो में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. अगले सप्ताह बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इंदौर में बारिश की गतिविधियां पुन: दिखाई देंगी. ग्वालियर में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अब पूरे प्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं. MP Weather Report, Alert again many districts

MP Weather Report
मध्यप्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार

By

Published : Sep 23, 2022, 4:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून लगातार डेरा बनाए हुए है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल में भी सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश लगातार हो रही है. इसके चलते सभी संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 8 संभागों और 4 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है.

मध्यप्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार

MP Weather Report कई जिलों में फिर अलर्ट, कोई नया सिस्टम नहीं बना तो 24 सितंबर के बाद मानसून की विदाई तय

फसलें हुईं चौपट :आगर, शाजापुर, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, धार और खरगोन में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रीवा, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल और उज्जैन संभाग के साथ जबलपुर छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में फसलें चौपट हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details