भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का मौसम गर्मियों की याद दिला रहा है. प्रदेश के करीबन 24 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है. मौसम की यह चाल प्रदेश के किसानों को सता रही है, वहीं आम लोगों को भी परेशान कर रहा है. मॉनसून पर ब्रेक से प्रदेश के बुंदेलखंड और मालवा के कई जिलों में बारिश का आंकड़ा लगातार गिर रहा है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश के लिए एक हफ्ते का और इंतजार करना पड़ सकता है. अगले हफ्ते से प्रदेश के मध्य क्षेत्र में बन रहे कम दवाब के क्षेत्र से कई इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं.
प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का कोटा नहीं हो पाया पूरा: मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और उज्जैन के अलावा बुंदेलखंड और विंध्य के जिलों में बारिश न होने से दिन के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बारिश न होने से प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाया है. सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति प्रदेश के बुंदेलखंड के टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह के अलावा सतना, सीधी, रीवा की है. उधर भोपाल, अशोकनगर, मंदसौर, राजगढ़, खरगौन में भी बारिश की जरूरत है.
पूर्व मध्यप्रदेश में बारिश की स्थिति: बारिश पर लगे ब्रेक से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार पानी की कमी होती जा रही है. प्रदेश के बालाघाट में 22 फीसदी कम बारिश हुई है. छतरपुर में 23 फीसदी कम बारिश हुई. दमोह में 24 फीसदी, रीवा में 26 फीसदी, सागर में 10 फीसदी, सतना में 44 फीसदी, सीधी में 31 फीसदी, टीकमगढ़ में 20 फीसदी और उमरिया में 7 फीसदी कम बारिश हुई है.