भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और पूरे प्रदेश में इस समय मॉनसून की गतिविधियां सक्रिय हैं. खंडवा व खरगोन जिले को छोड़ दें तो लगभग संपूर्ण मध्यप्रदेश में मॉनसून ने अपना प्रभाव बनाया हुआ है. राजधानी में भी मंगलवार की सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. ऐसे में प्रदेश में अभी तक सामान्य से 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. पूर्वी मध्य प्रदेश में लगभग 22 प्रतिशत ज्यादा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी 30 सितंबर तक मॉनसून का असर रहेगा है. ऐसे में जिन जिलों में कम बारिश हुई है, वहां भी अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
इंदौर और ग्वालियर में भारी बारिश की संभावनाः मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी 3 तरह के वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. इसके अलावा एक ट्रफ लाइन जो कि ग्वालियर और सतना होते हुए गुजर रही है, इसके चलते भोपाल संभाग के जिलों के साथ इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर संभाग के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही इंदौर और ग्वालियर में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है. वहीं, जबलपुर संभाग और उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है. बता दें उज्जैन में बीते दिन से ही बारिश का दौर जारी है. इसके अलावा एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन मंगलवार से बनेगा जिसका असर 20 जुलाई से दिखाई देगा, इसके प्रभाव से कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.