भोपाल।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्से एवं सिवनी, बैतूल जिले से दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो गया है. विभाग का अनुमान है कि 20 अक्टूबर तक पूरे मध्य प्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा. अगले 2 दिन में इंदौर से मानसून के विदा होने की संभावना है. तीन से चार दिन में ग्वालियर- चंबल संभाग के भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर से मानसून की विदाई जाएगी.
MP Weather Report : प्रदेश से 20 तक मानसून की पूरी तरह विदाई, आगामी दो दिन में कहीं-कहीं छुटपुट बारिश के आसार - दो दिन में छुटपुट बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में अब मानसून विदाई की ओर है. बारिश का दौर थमने लगा है और अब जल्द ठंड की दस्तक होने वाली है. प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून ने विदाई ले ली है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि 16 अक्टूबर के बाद जबलपुर में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद मौसम की विदाई हो जाएगी. इस साल भारी बारिश से किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. (MP Weather Report) (Monsoon complete farewell) (Monsoon farewell 20 october) (light rain next two days)
अब ठंड देगी दस्तक :मौसम विभाग ने अब मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. शुक्रवार को शहडोल, रीवा, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं छुटपुट बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश के शेष जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने के आसार हैं. बता दें कि इस बार मानसून प्रदेश के सभी हिस्सों में कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा है. खासकर सितंबर में हुई भारी बारिश से खरीफ की फसलें चौपट हो गई हैं. अब किसानों को उम्मीद है कि तालाब-कुएं फुल हो गए हैं तो रबी की फसल अचछी होगी. सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है. (MP Weather Report) (Monsoon complete farewell) (Monsoon farewell 20 october) (light rain next two days)