मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Modi Visit Bhopal: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अप्रैल को कमलापति स्टेशन पर बंद रहेगा प्लेटफॉर्म नंबर 1

पीएम नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल दौरे पर रहेंगे. वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के चलते 1 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 1 यात्रियों के लिए बंद रहेगा. जानिए 31 मार्च और 1 अप्रैल को कैसी हैं रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं.

rani kamlapati platform number 1 will be closed
कमलापति स्टेशन पर बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर 1

By

Published : Mar 31, 2023, 5:10 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आज शुक्रवार और कल शनिवार को कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए हैं. दरअसल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफॉर्म नंबर 1 की तरफ से कल यात्रियों का और आम जनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा.

1 अप्रैल को गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन:पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर शनिवार 1 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है.

प्लेटफॉर्म नं-3 से होकर चलाई जाने वाली गाड़ियां:गाड़ी संख्या 12751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12269 पुरातची थलैवर डॉ.एम.जी. रामचंद्रन, हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस, 11077 झेलम एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेंगी.

प्लेटफॉर्म नं-5 से चलने वाली गाड़ियां:गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22172 पुणे हम सफर एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से छूटेगी.

शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नं-2 से होकर चलने वाली गाड़ियां:गाड़ी संख्या 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर चल रही हैं. गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य टिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर टर्मिनेट होगी.

Also Read:संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नं-3 से होकर चलने वाली गाड़ियां:गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12062 जबलपुर-जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22538 कुशी नगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेंगी.

शक्रवार को प्लेटफॉर्म नं-5 से चलने वाली गाड़ियां:गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 12154 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12155 हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 से छूटेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details