भोपाल (IANS)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलित केंद्रों के जरिए गरीब वर्ग के लोगों को पांच रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. अब तक राजधानी में स्थाई केंद्र से ही भोजन सुविधा उपलब्ध थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को स्मार्ट पार्क से 10 चलित दीनदयाल रसोई केंद्र को झंडी दिखाकर रवाना किया. चलित केंद्र भोपाल शहर के उन स्थानों पर जाकर श्रमिकों और अन्य जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाएंगे, जहां ऐसे लोग कार्य करते हैं. प्रदेश के अन्य नगरों में भी चलित केंद्र संचालित किए जायेंगे.
योजना प्रारंभ करने के दो प्रमुख उद्देश्य : मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस योजना के प्रारंभ करने के दो प्रमुख उद्देश्य हैं. एक यह कि रियायती दर पर गरीब व्यक्ति को भोजन मिल सके, दूसरा प्रवासी श्रमिक और अन्य जरूरतमंद नागरिकों को कार्य स्थल के नजदीक भरपेट भोजन की सुविधा मिल सके. इस व्यवस्था से ऐसे मजदूर जो गांव से शहर आकर जीविका चलाते हैं, उन्हें अधिक राशि और समय खर्च किए बिना उनके काम करने की जगह पर ताजा भोजन उपलब्ध हो जाएगा.