मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौथी पारी का तीसरा साल, चुनावी साल में इन मोर्चों पर होगा शिवराज सरकार की अग्निपरीक्षा

23 मार्च को शिवराज सरकार की चौथी पारी का तीसरा साल पूरा हो गया है. 23 मार्च 2020 को सीएम शिवराज ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली थी. मध्य प्रदेश की सत्ता में सीएम शिवराज ने अपने इस लंबे दौर में लकीरें भी लंबी खींचीं हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने अपने संवाद की अदा और सहजता से वोटरों से खास रिश्ता बनाया है. जिसका फायदा भाजपा को चुनावों में हमेशा होता रहा है. भाजपा ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों में अपनी पैठ बनाई. इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सवाल यह है कि क्या सीएम शिवराज पांचवी बार भी प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो पाएंगे. सरकार के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं, सरकार गले तक कर्ज में डूबी हुई है. किसानों और बेरोजगारों का मुद्दा भी सरकार की साख का सवाल बन गया है.

Challenges before Shivraj government in 2023
चुनावी साल में शिवराज सरकार के सामने चुनौतियां

By

Published : Mar 23, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 3:27 PM IST

भोपाल।तलवार की धार पर शुरु हुई शिवराज सरकार की चौथी पारी के गुज़रे तीन साल क्या चुनाव के लिए पुख्ता जमीन तैयार कर पाए हैं. लोकप्रिय योजनाओं के बूते अब तक सत्ता की हैट्रिक बनाते शिवराज क्या अब खुद को दोहराते दिखाई दे रहे हैं. लाड़ली लक्ष्मी के बाद अब लाड़ली बहना योजना क्या वाकई बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हो पाएगी. जबकि एमपी में महिलाओं पर होने वाली हिंसा से जुड़े आंकड़े कुछ और गवाही दे रहे हैं. चुनावी साल में सरकार का इम्तेहान ओला बारिश में तबाह हुआ किसान भी लेगा और बेरोजगार नौजवान भी. सवाल ये है कि चुनाव तक पहुंचने वाली चौथी पारी शिवराज सरकार के लिए कितनी चुनौती भरी है.

एक हजार में मेरी बहना कितनी महफूज:लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब चुनावी साल में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना लांच कर दी है. प्लानिंग ये है कि चुनावी माहौल बनने के पहले 21 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के खाते में जो इस लाड़ली बहना योजना के दायरे में आती हैं, हजार रुपए पहुंच जाएं. एक हजार रुपए के हिसाब से साल के 12000 एक बहन के खाते में जाएंगे. शिवराज सरकार ने करीब 60 हजार करोड़ का बजट इस योजना पर खर्च के लिए रखा है. एक निगाह में ये योजना लोकलुभावन तो दिखाई देती है. लेकिन ये हकीकत भी सामने है कि प्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराध के दाग अब तक नहीं धो पाई है सरकार. यानि बुनियादी काम में अब भी कसर पाकी है. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गृह विभाग की ओर से ये जवाब दिया गया कि एक अप्रैल 2020 से लेकर 31 जनवरी 2023 के बीच केवल रेप के 17033 मामले एमपी में हुए हैं. इसी दौरान प्रदेश की 68 हजार 703 बच्चियो और महिलाएं गुमशुदा हो गईं. डराने वाली बात ये है कि अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है. हालत ये है कि बलात्कार के अपराध में जेल गए 76 अपराधियों ने जेल से निकलने के बाद फिर बलात्कार किया.

कर्ज में गले तक डूबी सरकार:चुनावी साल में लोकलुभावन घोषणाओं के लिए सरकार कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है. 2022 और 2023 में अनुमानित कर्ज करीब तीन लाख 83 हज़ार करोड़ बताया जाता है. ब्याज की राशि का अनुमान ये कहता है कि ब्याज की धनराशि ही 22 हजार करुड़ रुपए हो सकती है. चुनावी साल में तो स्थिति ये बन गई है कि तकरीबन हर महीने सरकार दो से तीन हजार करोड़ का कर्ज ले रही है. इतना ही नहीं प्रदेश की नगर निगमें भी कर्ज में डूबी हुई हैं. मध्यप्रदेश की 16 नगर निगमों में से 13 नगर निगमों पर 320 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है.

Also Read:राजनीति से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

क्या अन्नदाता भी लेगा अग्नि परीक्षा:2018 के विधानसभा चुनाव में कर्जमाफी के मुद्दे पर 'ब्याज जीरो शिवराज हीरो' के नारे को दरकिनार कर देने वाले किसान को साधना भी शिवराज सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. मध्यप्रदेश की 230 मे से 170 सीटें ऐसे ही हैं जहां किसान का वोट ही निर्णायक है. प्रदेश की 80 फीसदी आबादी ग्रामीण है. इस लिहाज से देखें तो 20 जिलों की 51 तहसीलों में ओले और बेवक्त की बारिश ने जो हालात बनाए हैं उसके असर सरकार तक आएंगे ये तय मानिए. अभी तक शुरुआती सरकारी अनुमान है कि 38 हजार 900 किसानों की 33 हजार 758 हैक्टेयर फसल बर्बाद हुई है, ये आंकड़ा और बढेगा. अब शिवराज सरकार के सामने चुनौती है कि कितनी तेजी से मुआवजे का मरहम लगाया जाए. सीएम शिवराज दावा भी कर रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि प्रदेश के कई हिस्सो में 2013-14 में हुई बेमौसम की बरसात में तबाह हुई फसल का मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है.

Last Updated : Mar 23, 2023, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details