भोपाल। पीएम मोदी को मध्यप्रदेश खूब भाता है. यदि उनके कार्यक्रमों और दौरों को देखे तो जब से वे पीएम बने हैं उनका मध्यप्रदेश की धरती पर ये 24 वां दौरा होगा. अभी 1 अप्रैल को पीएम मोदी आएंगे इसके बाद 24 अप्रैल को मोदी फिर एमपी में हुंकार भरेंगे. 24 अप्रैल को रीवा में पंचायत राज दिवस पर शामिल होंगे. एमपी में बीजेपी की सरकार 2018 के चुनाव हार गई थी. लेकिन 15 महीने की कमलनाथ सरकार को गिराकर बीजेपी फिर सत्ता में काबिज हो गई.
24 अप्रैल को रीवा में रहेंगे पीएम मोदी:24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मध्यप्रदेश की धरती पर मोदी फिर आ रहे हैं. PM मोदी इस बार रीवा में पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करने वाले हैं. आपको बता दें कि पहले ये कार्यक्रम भोपाल में होने वाला था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को विंध्य की धरती पर किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के जरिए देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे. अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा.
1 अप्रैल को दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी:एक अप्रैल को पीएम मोदी भोपाल में सेना की कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद वे कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी भोपाल के कमलापति स्टेशन पर जनता को संबोधित करेंगे. इसके लिए मंच तैयार किया जा रहा है. पहले मोदी के कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने का प्लान नहीं था. लेकिन अब ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पहले मोदी मंच से जनता को संबोधित करेंगे.