मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में पोस्टर विवाद!, पीसी शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना, नरोत्तम मिश्रा बोले-ख्याली पुलाव पका रही कांग्रेस - एमपी कांग्रेस मिशन 2023

नया साल शुरू होते ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच पोस्टर विवाद शरू हो गया है(poster controversy in mp). कांग्रेस के 'नया साल नई सरकार'(naya saal nayi sarkar) के नारे पर बीजेपी ने निशाना साधा है तो वहीं कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को अपने वादे पूरे करने की नसीहत दी है.

poster controversy in mp
एमपी में पोस्टर विवाद

By

Published : Jan 2, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 3:58 PM IST

पीसी शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना

भोपाल। कांग्रेस के नए साल नई सरकार के नारे को लेकर पक्ष और विपक्ष में सियासी बयानबाजी चल रही है. कांग्रेस के इस नारे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि बनी बनाई सरकार कमलनाथ चला नहीं पाए और अब सरकार बनाने के ख्वाब देख रहे हैं. उधर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि देश में कमलनाथ ही अकेले ऐसे नेता हैं, जो मुख्यमंत्री रहते और अब ना होते हुए भी अपने खर्चे पर ही हवाई यात्रा करते हैं. जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है और आगामी चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा सरकार बनेगी (mp congress launch new year campaign posters).

पीसी शर्मा ने साधा बीजेपी पर निशाना: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल लगातार पहले और साढ़े 3 साल की अब सरकार होने के बाद भी बीजेपी को अगर विधानसभा वार समीक्षा की जरूरत पड़ रही है तो इससे साफ है कि बीजेपी की स्थिति जमीनी स्तर पर बेहद खराब है. बीजेपी में अंदरूनी घमासान जमकर चल रहा है. बीजेपी सिर्फ पैटर्न में उलझी है. कोई कह रहा है कि गुजरात का पैटर्न अपनाया जाएगा तो कोई कोई कुछ और मॉडल लाने की बात कर रहा है, लेकिन एक बात साफ है कि जनता में सरकार को लेकर बेहद आक्रोश है. अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिए बात पहुंचाने के निर्देश दे रही है, लेकिन जनता के पास पहले ही बढ़ती हुई महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी का मैसेज पहुंच रहा है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यदि बीजेपी को जनता तक मैसेज पहुंचाना ही है तो बीजेपी 2014 में किए गए पेट्रोल की दरों को कम करने के वादे को पूरा करने का मैसेज पहुंचाए. प्रदेश में 40 लाख युवाओं को रोजगार देने का मैसेज पहुंचाए.

MP में पोस्टर विवाद! कांग्रेस ने दिया नया साल नई सरकार का नारा, बीजेपी बोली- 2023 में फिर होगा बुरा हाल

नरोत्तम मिश्रा ने कहा ख्याली पुलाव पका रही कांग्रेस: उधर कांग्रेस के 'नया साल नई सरकार' के नारे(congress slogans naya saal nayi sarkar) को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा(narottam mishra slams mp congress) कि बनी बनाई सरकार कमलनाथ चला ही नहीं पाए और अब कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने का ख्याली पुलाव पका रहे हैं. कांग्रेस की क्या स्थिति है यह कांग्रेस के ही विधायक लक्ष्मण सिंह ने बता दिया है कि पार्टी की सिर्फ 54 सीटें ही आ रही हैं. जबकि कांग्रेस बोल रही है कि सरकार बनाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनन कोसों दूर है. कमलनाथ सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहे हैं. दरअसल कांग्रेस ने 'नया साल नई सरकार कमलनाथ सरकार के नारे' के साथ प्रदेश भर में एक नया अभियान शुरू किया है. इसके तहत कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और रैलिया शुरू की गई है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details