भोपाल। कांग्रेस के नए साल नई सरकार के नारे को लेकर पक्ष और विपक्ष में सियासी बयानबाजी चल रही है. कांग्रेस के इस नारे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि बनी बनाई सरकार कमलनाथ चला नहीं पाए और अब सरकार बनाने के ख्वाब देख रहे हैं. उधर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि देश में कमलनाथ ही अकेले ऐसे नेता हैं, जो मुख्यमंत्री रहते और अब ना होते हुए भी अपने खर्चे पर ही हवाई यात्रा करते हैं. जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है और आगामी चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा सरकार बनेगी (mp congress launch new year campaign posters).
पीसी शर्मा ने साधा बीजेपी पर निशाना: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल लगातार पहले और साढ़े 3 साल की अब सरकार होने के बाद भी बीजेपी को अगर विधानसभा वार समीक्षा की जरूरत पड़ रही है तो इससे साफ है कि बीजेपी की स्थिति जमीनी स्तर पर बेहद खराब है. बीजेपी में अंदरूनी घमासान जमकर चल रहा है. बीजेपी सिर्फ पैटर्न में उलझी है. कोई कह रहा है कि गुजरात का पैटर्न अपनाया जाएगा तो कोई कोई कुछ और मॉडल लाने की बात कर रहा है, लेकिन एक बात साफ है कि जनता में सरकार को लेकर बेहद आक्रोश है. अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिए बात पहुंचाने के निर्देश दे रही है, लेकिन जनता के पास पहले ही बढ़ती हुई महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी का मैसेज पहुंच रहा है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यदि बीजेपी को जनता तक मैसेज पहुंचाना ही है तो बीजेपी 2014 में किए गए पेट्रोल की दरों को कम करने के वादे को पूरा करने का मैसेज पहुंचाए. प्रदेश में 40 लाख युवाओं को रोजगार देने का मैसेज पहुंचाए.