मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस से निष्कासित नरेंद्र सलूजा ने थामा BJP का दामन, CM शिवराज ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

पूर्व कांग्रेस नेता रहे नरेंद्र सलूजा ने शुक्रवार बीजेपी का दामन थाम लिया. पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी और कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष रहे सलूजा इंदौर के खालसा कॉलेज कांड के बाद ही कांग्रेस में हाशिए पर थे. पार्टी उन्हें कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित कर चुकी थी. हालांकि उनके निष्कासन का लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को ही जारी किया है, लेकिन लेटर पर 13.11.2022 की तारीख है. सलूजा को शिवराज सिंह के निवास पर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. सलूजा के इस कदम से कांग्रेस उनपर हमलावर हो गई है.

congress ko bada jhatka Etv Bharat
कांग्रेस को बड़ा झटका Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 5:28 PM IST

भोपाल।पूर्व कांग्रेस नेता रहे नरेंद्र सलूजा ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया. इंदौर के 'खालसा कॉलेज कांड' से पहलेकमलनाथ के करीबी माने जाने और कांग्रेस मीडिया के उपाध्यक्ष रहे सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. इस मौके पर सलूजा ने भी अपने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि सलूजा को पार्टी पहले ही बाहर कर चुकी थी. वे कांग्रेस के नहीं बल्कि पार्टी से निष्कासित नेता हैं.

लल

कमलनाथ के साथ न रहने का मन बना लिया थाःनरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कहा कि, "84 दंगों के दोषी का स्वागत जिस तरह से कांग्रेस ने किया, तभी से मैंने मन बना लिया था कि अब मैं कमलनाथ के साथ नहीं रहूंगा. मेरे धर्म के लोगों की हत्या के आरोपी कमलनाथ का साथ मैने तभी छोड़ दिया था, जब कांग्रेस ने उनका इंदौर में स्वागत किया." पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वयक रहे नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इंदौर खालसा कॉलेज में हुए घटनाक्रम के बाद 84 दंगो का सच जो सामने आया, उसके बाद मेरा मन व्यथित हो गया था. मैं जिस धर्म में आस्था रखता हूं उस धर्म के मेरे लोगों की हत्या के आरोपियों के सच ने मेरी आँखें खोल दी. मैंने प्रण कर लिया था कि मैं ऐसे संगठन के साथ कार्य नहीं कर सकता. खालसा कॉलेज घटनाक्रम के बाद मैने कांग्रेस की कोई पोस्ट नहीं की. इतना ही नहीं मैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ. अब, मैं एक कार्यकता के रूप में बीजेपी में शामिल हूं. बीजेपी जो जिम्मेदारी देगी उसे जी जान से निभाउंगा.

नन
वव

नरेंद्र सलूजा पर गिरी गाज, कमलनाथ ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष से दिखाया बाहर का रास्ता

सलूजा पर हमलावर हुई कांग्रेस: नरेंद्र सलूजा के बीजेपी ज्वाइन करते ही कांग्रेस नेताओं ने उनपर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं. प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने ट्वीट करके कहा कि आपने कमलनाथ की पीठ में छुरा घोंपा है. आप अभी भी अपने स्टेटस में मीडिया कोआर्डिनेटर कमलनाथ दर्शा रहे हो. वैसे अब आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यही रहेगी. भाजपा में तो आपको मंच के नीचे पिछली पंक्ति में रहना पड़ेगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने लिखा है कि भाजपा की महज एक FIR ने नरेंद्र सलूजा को दबा दिया. कांग्रेज पार्टी ने आपको सबकुछ दिया, कमलनाथ जी ने नाम दिया और आप भाजपा से जा मिले. वहीं कांग्रेस के मीडिया समन्वयक केके मिश्रा ने इसे सलूजा की बड़ी गलती करार देते हुए कहा है कि वे भी अब सिंधिया की तरह रजाई में मुंह छुपाकर रोएंगे.

Last Updated : Nov 25, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details