भोपाल।नगरीय निकाय चुनाव से सबक लेते हुए युवा कांग्रेस ने दावेदारों की जमीनी स्थिति अभी से आंकना शुरू कर दिया है. दरअसल, निकाय चुनाव में बेहतर प्रतिनिधित्व न मिलने से नाराज युवा कांग्रेस ने प्रदेश पदाधिकारियों के सामने अपनी खुलकर नाराजगी जाहिर की थी. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी में जमकर विरोध जताया था. यहां तक कि चुनाव में बहिष्कार तक की चेतावनी दी थी.
कई प्रकार के टास्क मिलेंगे :युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में आखिरी समय में टिकट के लिए दावेदारों की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी. इसके लिए अगले 20 दिनों में दावेदारों की सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद उन्हें बूथ स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र को लेकर अलग-अलग टास्क दिया जाएगा. इसमें खरा उतरने वालों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.
बूथ पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश : यूथ पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है. पीसीसी चीफ कमलनाथ खुलकर बैठक में कह चुके हैं कि निकाय चुनाव में कई बूथ पर एजेंटों तक का टोटा पड़ गया था. ऐसी स्थिति विधानसभा चुनाव में न हो, इसके लिए युवा कांग्रेस द्वारा युवा जोड़ो -बूथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया जा रहा है.