मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Mission 2023 AIMIM : ओवैसी की पार्टी का सदस्यता अभियान तेज, कैंडीडेट भी हो रहे तय - अभियान के दौरान कैंडीडेट भी हो रहे तय

किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य बनाए जाने के लिए रसीदें कटती हैं. मिस्ड कॉल पहुंचाएं जाते हैं. लेकिन किसी पार्टी का कभी ऐसा सदस्यता अभियान शायद नहीं देखा होगा कि योग्यता या कुछ और जानने से पहले आपकी समस्याएं पूछी जाएं. मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) पूरे प्रदेश में इसी अंदाज में सदस्यता अभियान चला रही है. खास बात ये है कि इसी अभियान के दौरान सदस्यों में से उम्मीदवार भी चुने जाए रहे हैं. (MP Mission 2023 AIMIM) (Owaisi party asks complaints) (AIMIM Membership campaign MP) (Cadidates decide during membership)

AIMIM Membership campaign MP
सदस्य बनाने से पहले शिकायतें पूछती है ओवैसी की पार्टी

By

Published : Nov 2, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 11:03 PM IST

भोपाल।सदस्यता बाद में, पहले शिकायत बताइए. इसी लाइन पर मध्यप्रदेश में एआईएमआईएम अपना कुनबा बढ़ा रही है. कोशिश पहले ये है कि पार्टी से जुड़ने की चाह रखने वाले अपनी दिक्कतें बताएं. पार्टी के जिम्मेदार कोशिश करते हैं कि समस्या का जितनी जल्द हो सके, निराकरण करवा दें. गरीबी रेखा का कार्ड, नाली की समस्या, सड़क की समस्या, बिजली की दिक्कत, पीने के पानी का संकट. ये वो समस्याएं हैं जो सदस्यता अभियान के दौरानए एआईएमआईएम पूछ रही है.

समस्या का निराकरण मौके पर :खास बात ये है कि पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान ही कोशिश होती है कि इन समस्याओं का निराकरण करवा दिया जाए. प्रदेश भर की मेंबरशिप ड्राइव पर निकले काजी सैयद अनस अली बताते हैं कि हमारे इस अलग ढंग के मेंबरशिप कैम्पेन से लोगों को पता चलता है कि कैसे हमारी पार्टी यहां जड़ें जमाने के लिए बाकी दो पार्टियों से अलग है. जब लोगों का हम पर भरोसा जगेगा, तभी लोग तो हमारी पार्टी से जुड़ने का मन बनाएंगे.

अभियान के दौरान ही प्रत्याशी का चयन :एक और खास बात ये है कि मेंबरशिप के दौरान ही कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जा रहा है. भावी उम्मीदवारों की छंटनी की जा रही है. किस सदस्य में भविष्य की संभावनाएं हैं. कौन चुनाव लड़ने के लिहाज से तैयारी किए बैठा है. किसकी अपने इलाके में पकड़ है, ये कई पैमाने हैं जिन पर ओवैसी की पार्टी सदस्य को सीधे चुनाव लड़ने का मौका देने की तैयारी कर रही है. काजी सैयद अनस अली बताते हैं कि नगरीय निकाय चुनाव में भी हमने इसी तरह से मौका दिया और देखिए हमारे सात उम्मीदवार चुनाव जीतकर आए. यहां तक कि खरगोन में हमारी हिंदू बहन ने चुनाव जीता. ये भी हम साफ करते चल रहे हैं कि केवल मुस्लिम ही नहीं, हमारा फोकस समाज में दरकिनार किए गए दलितों व आदिवासियों पर भी है.

7 सीटों पर AIMIM के पार्षद बनने के बाद पार्टी का बढ़ रहा कुनबा, 50 से ज्यादा कांग्रेसियों ने ली सदस्यता

जहां मुस्लिम ज्यादा, वहां ज्यादा फोकस है :सदस्यता अभियान में पार्टी इस बात का विशेष ख्याल रख रही है कि जहां मुस्लिम समुदाय ज्यादा है. वहां इस सदस्यता अभियान को मजबूती दी जाए. जिसमें भोपाल के अलावा इंदौर, बुहरानपुर, बड़वानी, धार, विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम शामिल हैं. पार्टी के काजी सैयद अनस अली कहते हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में हम मुस्लिमों के साथ आदिवासियों और दलितों को मौका देंगे. अभी 30 जिले प्रदेश के ऐसे हैं, जहां हमारा सदस्यता अभियान बहुत तेजी से चल रहा है. उम्मीद ये है कि अगले दो महीने के भीतर पूरा प्रदेश हम कवर कर चुके होंगे. (MP Mission 2023 AIMIM) (Owaisi party asks for complaints) (AIMIM Membership campgain MP) (Cadidates decided during membership)

Last Updated : Nov 2, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details