मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरकार मोहन के मंत्रियों को मिल गया विभाग, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - जगदीश देवड़ा गृहमंत्री

MP Ministers Portfolios Allotment: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के पांच दिन बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है. कयासों के उलट कैलाश विजयवर्गीय की जगह सीएम ने अपने पास गृह विभाग रखा है. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त तो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दिया गया है. पढ़िए किसे मिला कौन सा विभाग.

MP Ministers Portfolios Allotment
मोहन के मंत्रियों को मिला विभाग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 11:00 PM IST

विभाग बंटवारे के बाद खंडवा पहुंचे सीएम

भोपाल/खंडवा।मध्य प्रदेश में 5 दिन की जद्दोजहद के बाद आखिरकर विभागों का बंटवारा हो गया है. दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मार्गदर्शन मिलने के बाद सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए हैं. जहां डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को गृह मंत्रालय तो दूसरे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग दिया गया है. जबकि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कैलाश विजयवर्गीय को गृह मंत्रालय मिल सकता है, लेकिन उन्हें नगरीय प्रशासन विभाग दिया गया है. बता दें मोहन कैबिनेट का गठन होने के 5 दिन बाद आज शनिवार को मंत्रियों को विभाग दिए गए.

मंत्रियों को मिले विभाग की कॉपी

मंत्रियों को मिले विभाग: सीएम मोहन यादव शनिवार शाम राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की. इसके बाद उन्हें मंत्रियों के विभागों की सूची सौंपी. वहीं मंत्रियों में विभागों का बंटवारा करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव दो दिवसीय दौरे पर खंडवा रवाना हो गए. बता दें डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त मंत्रालय, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय मिला है. तो वहीं प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तो कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

मंत्रियों को मिले विभाग की कॉपी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को न सौपें गए हों.

जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम: वाणिज्यकर, योजना आर्थिक और सांख्यिकी

राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम: लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा

मंत्रियों को मिले विभाग की कॉपी

इन मंत्रियों को मिले यह विभाग:

  1. कुंवर विजय शाह: जनजातीय कार्य
  2. कैलाश विजयवर्गीय: नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य
  3. प्रहलाद सिंह पटेल: पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम
  4. राकेश सिंह: लोक निर्माण विभाग
  5. करण सिंह वर्मा: राजस्व
  6. उदय प्रताप सिंह: परिवहन और स्कूल शिक्षा
  7. संपतिया उइके: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
  8. तुलसी सिलावट: जल संसाधन
  9. एदल सिंह कंषाना: किसान कल्याण एवं कृषि विकास
  10. निर्मला भूरिया: महिला एवं बाल विकास
  11. गोविंद सिंह राजपूत: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
  12. विश्वास सारंग: खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता
  13. नारायण सिंह कुशवाह: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण
  14. नागर सिंह चौहान: वन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण
  15. प्रद्युम्न सिंह तोमर: ऊर्जा
  16. राकेश शुक्ला: नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
  17. चेतन काश्यप: सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम
  18. इंदर सिंह परमार: उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों को मिला ये विभाग:

  1. कृष्णा गौर: पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु कल्याण
  2. धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी: संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व
  3. दिलीप जायसवाल: कुटीर एवं ग्रामोद्योग
  4. गौतम टेंटवाल: तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार (केवल कौशल विकास एवं रोजगार)
  5. लखन पटेल: पशुपालन एवं डेयरी
  6. नारायण सिंह पवार: मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मंत्रियों का विभाग:

  1. नरेंद्र शिवाजी पटेल: लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  2. प्रतिमा बागरी: नगरी विकास एवं आवास
  3. अहिरवार दिलीप: वन पर्यावरण
  4. राधा सिंह: पंचायत एवं ग्रामीण विकास

यहां पढ़ें...

विभाग बंटवारे के बाद खंडवा पहुंचे सीएम: विभागों का बंटवारा करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर खंडवा के पर्यटन​ स्थल हनुवंतिया पहुंचे. यहां हैलीपेड पर उतरने के बाद वे कार से सिंगाजी गए. यहां सिंगाजी महाराज की समाधी के दर्शन कर चरण पादुकाओं की पूजा की. इसके बाद नर्मदा माता की आरती की. यहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री हरसूद विधायक विजय शाह, मांधाता विधायक नारायण पटेल, खंडवा विधायक कचंन तनवे, पंधाना विधायक छाया मोरे, खंडवा महापौर अमृता यादव सहित अन्य जनप्रतिनि​धि व पार्टी के जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल मौजूद रहे. मुख्यमंत्री यादव ने समाधी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर हवन किया. इसके बाद सिंगाजी महाराज व मां नर्मदा की आरती की.

Last Updated : Dec 30, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details