भोपाल।मोहन कैबिनेट में विभागों के बंटवारे को लेकर हो रही देरी को लेकर अब कांग्रेस ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि सीएम के चुनाव में दस दिन मंत्रिमण्डल का फैसला लेने में 12 दिन लगे और अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचतान जारी है. उमंग सिंघार ने अपने तंज भरी पोस्ट में ये सवाल उठाया है कि आखिर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री को कोई अधिकार दिया भी गया है कि नहीं, या सारे फरमान दिल्ली दरबार से जारी हो रहे हैं.
उमंग सिंघार का तंज क्या इसे कहते हैं डबल इंजन सरकार: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि क्या इसे ही डबल इंजन वाली बीजेपी की सरकार कहते हैं. सीएम के चयन का फैसला 10 दिन में. मंत्रिमंडल का फैसला 12 दिन में. अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचतान जारी है. प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा आखिर कब होगा. डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है. आखिर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री को कोई अधिकार दिया भी गया है नहीं. या सारे फरमान दिल्ली सरकार से जारी हो रहे हैं.