भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए आरोबी के नीचे चल रहे गोदामों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए. भारत टॉकीज ब्रिज का पहला सरफेस निकालने का काम 20 नवंबर तक पूरा किया जाना है. 1973 में बने भारत टॉकीज आरओबी की स्थिति जर्जर हो गई है. इसके चलते पूर्व में इस आरओबी को तोड़कर नया फ्लाईओवर बनाने का अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार किया था. बाद में स्थानीय मंत्री विश्वास सारंग के साथ जब अधिकारियों की बैठक हुई तो तय किया गया था कि आरओबी के 144 बेयरिंग बदल कर इसकी मरम्मत की जाएगी, जिससे इस ब्रिज की उम्र 2 दशक तक बढ़ जाएगी.
गोडाउन खाली के निर्देश दिए थे :बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए थे कि ब्रिज के नीचे चल रहे गोडाउन को खाली करा लिया जाए, जिससे किसी तरह की दुर्घटना की आशंका ना हो लेकिन जब मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार को ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे तो गोदाम में काम चलते दिखाई दिया. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने आरओबी की मरम्मत का कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर तक इसकी एक फीट की सरफेस निकालने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे ब्रिज पर लोड कम हो जाएगा.