मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: मंत्री विश्वास सारंग का हुआ एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार, बाल-बाल बचे - मंत्री सारंग की कार डिवाइडर से टकराई

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का देर रात एक्सीडेंट हो गया. घटना में मंत्री और उनका परिवार बाल-बाल बचा.

minister vishwas sarang car accident
विश्वास सारंग का एक्सीडेंट

By

Published : Feb 26, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 1:49 PM IST

विश्वास सारंग का एक्सीडेंट

भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में मंत्री और उनका परिवार बाल-बाल बचे. इससे पहले मंत्री सारंग का गुजरात में भी एक्सीडेंट हो चुका है. बताया जा रहा है कि प्रभारी जिला टीकमगढ़ में विकास यात्रा के कार्यक्रम से मंत्री सारंग भोपाल लौट रहे थे. इस दौरान विश्वास सारंग परिवार के साथ टीमकगढ़ से भोपाल लौट रहे थे. इस दौरान देर रात डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई.

मंत्री का परिवार भी कार में था सवार: दरअसल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग विकास यात्रा के दौरान अपने प्रभार वाले जले टीकमगढ़ से लौट रहे थे. इस दौरान सागर-मालथौन मार्ग के बीच में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी टकराने के कारण उसके रिंग वगैरह टूट गए. जिस वजह से गाड़ी तकरीबन 200 मीटर तक घसीटते हुए आगे तक चली गई. गनीमत यह रही कि घटना में चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मामूली चोटें आई हैं. गाड़ी में उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे. सभी सुरक्षित हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा चल रही हैं. ऐसे में मंत्री विश्वास सारंग भी अपने प्रभार जिले में विकास यात्रा में शामिल होने गए थे. इस बारे में सारंग ने बताया कि जब देर रात वहां से लौट रहे थे, तभी अचानक यह दुर्घटना हो गई. गाड़ी के रिंग और सस्पेंशन टूट जाने के कारण गाड़ी दूर तक घसीटते हुए चलती रही. जिसके बाद देर रात ही 4:30 बजे क्रेन को फोन किया गया और क्रेन वहां पर आई, गाड़ी को पुल कर लेकर गई. मंत्री सारंग ने कहा कि यह सब होनी है लेकिन उनका पूर्ण विश्वास हनुमान जी बालाजी महाराज पर है. उन्होंने कहा कि यह हनुमान जी की कृपा है कि वह सुरक्षित हैं.

मंत्रियों के हादसे की कुछ और खबरें यहां पढ़ें:

Vishwas Sarang Accident: गुजरात चुनाव प्रचार से लौट रहे मंत्री विश्वास सारंग की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

कैबिनेट मंत्री के बंगले के सामने पलटी कार, AIIMS के डॉक्टर थे सवार

मंत्री की कार से टकराने के बाद 'फुटबॉल' बना बाइक सवार!

इससे पहले भी हो चुका है मंत्री का एक्सीडेंट: आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सारंग की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ हो. इसके पहले भी जब गुजरात में चुनाव थे, उस दौरान भी सारंग की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक में सारंग की गाड़ी को तब टक्कर मारी थी. जिसमें सारंग बाल-बाल बचे थे. मंत्री विश्वास सारंग हनुमान जी के भक्त हैं. ऐसे में वह हर बार मंदिर जरूर जाते हैं. इस बार भी जब लौटे तो मंदिर में भी दर्शन किए. वे पिछली बार भी जब गुजरात चुनाव से लौटे थे और उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, उसके तुरंत बाद भोपाल पहुंचकर खेड़ापति हनुमान के दर्शन करने पहुंचे थे.

Last Updated : Feb 26, 2023, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details