भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी बृजेंद्र श्रीवास्तव पर पैसे उगाने के आरोप लगे हैं. कांग्रेस ने इससे जुड़े वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि मंत्री के ओएसडी द्वारा प्रदेश के विभिन्न संभागों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक "मंत्री के ओएसडी बृजेन्द्र श्रीवास्तव की पहले भी 20 फीसदी अवैध वसूली की शिकायतें सीएम शिवराज तक पहुंची थी, लेकिन सीएम के निर्देश के बाद वे अब तक मंत्री के लिए काम कर रहे हैं." उधर वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत मंत्री ने कहा कि "यह पुराना वीडियो है. इसकी जांच कराई जाएगी, गड़बड़ी मिली तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
तीन वीडियो किए जारी: कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने एक-एक कर तीन वीडियो जारी किए हैं. इसमें एक वीडियो में मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोसिया के ओएसडी बृजेन्द्र श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. केके मिश्रा के मुताबिक "यदि मध्यप्रदेश में करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीना रिफाइनरी के कार्यक्रम में करप्शन पर लगाम व सुशासन की पारदर्शिता पर जोर दिया है, तो मंत्री के ओएसडी का यह कृत्य किस श्रेणी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओएसडी का कार्यक्रम हमेशा विवादास्पद रहा है. पहले प्रदेश भर में सभी पंचायतों से इनके खिलाफ 20 फीसदी अवैध वसूली करने के आरोपों की शिकायतें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बृजेन्द्र श्रीवास्तव को मंत्री के ओएसडी के पद से हटाने के निर्देश दिए थे, इसके बाद भी वे आज भी अप्रत्यक्ष रूप से मंत्री के वसूली अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें आखिर किसका संरक्षण मिल रहा है, यह सार्वजनिक होना चाहिए.