मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम का कमलनाथ पर पलटवार, बोले- पार्टी को एक रख नहीं पाए, देश को तो एक रहने दो - कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम ने दिया जवाब

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ ने रोजेदारों के बीच जहर उगलकर सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती है. इससे पहले कमलनाथ ने बुधवार को रोजा इफ्तार के दौरान बीजेपी का नाम लिए बिना पार्टी को दंगे-फसाद की जड़ बताया था.

narottam mishra replied kamalnath
नरोत्तम का कमलनाथ पर पलटवार

By

Published : Apr 6, 2023, 2:10 PM IST

भोपाल।बीजेपी गुरुवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. साल 1980 में 6 अप्रैल को ही पार्टी अस्तित्व में आई थी. इसके साथ ही आज हनुमान जयंती का पर्व भी मनाया जा रहा है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करवा रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसको लेकर कहा है, 'कमलनाथ का यह रवैया बनावटी है. इधर हनुमान चालीसा करवा रहे हैं, उधर रोजा इफ्तार में जा रहे हैं. वहां जाकर वे जहर उगल रहे हैं.' नरोत्तम मिश्रा ने यह बयान भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है.

दंगे-फसाद के बयान पर नरोत्तम का पलटवार:दरअसल,बुधवार को कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा के ईद मिलादुन्नबी मैदान में रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बगैर बीजेपी को दंगे-फसाद की जड़ बताया था. उन्होंने कहा था, "पूरे देश का माहौल आप लोग देख रहे हैं. देशभर में दंगे-फसाद हो रहे हैं. यह लोग देश को बर्बाद करके ही छोड़ेंगे." इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "अलगाव और भय पैदा करना कांग्रेस की परंपरा बनती जा रही है. पवित्र कार्यक्रमों में दंगे फसाद की बात क्यों करनी थी. कांग्रेस नेता चुनाव से पहले ऐसी बातें अल्पसंख्यक समुदाय के बीच बैठकर करते हैं. आखिर कब तक कमलनाथ सांप्रदायिकता का विष वमन करेंगे." उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ, आप कांग्रेस को तो एक नहीं रख पाए लेकिन देश को तो एक रहने दो.

कमलनाथ से जुड़ी खबरें...

अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में बदलाव:बीजेपी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को नरोत्तम मिश्रा ने बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 14 तारीख को नहीं, 16 अप्रैल को ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज से लेकर पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details