भोपाल।एक ओर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मैहर में होने वाली बागेश्वर सरकार की कथा बीजेपी के इशारे पर रद्द कराई गई, तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना जन्मदिन पंडोखर धाम में धूमधाम से मनाया. रात 9 बजे नरोत्तम मिश्रा पंडोखर पहुंचे और यहां पर गुरुशरण जी महाराज के साथ में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. बता दें कि 15 अप्रैल को नरोत्तम मिश्रा के साथ ही पंडोखर महाराज का भी जन्मदिन होता है, ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को केक खिलाया और गले मिल बधाइयां दी. इसके बाद नरोत्तम ने गुरु शरण जी महाराज के साथ 20 मिनट एकांत में चर्चा भी की और फिर साथ बैठकर भोजन किया.
नरोत्तम मिश्रा का पंडोखर सरकार से क्या संबंध: चर्चा के बाद पंडोखर सरकार का कहना था कि "नरोत्तम मिश्रा हमारे परिवार से पहले से जुड़े हुए हैं, वह हमारे बड़े भाई की तरह है. पंडोखर धाम पर हमारी आस्था है, हम जब भी दतिया दौरे पर रहते हैं तो धाम अवश्य आते हैं. मैं भी उनके लिए हमेशा प्रार्थना करता हूं." हालांकि गृहमंत्री मिश्रा ने पंडोखर महाराज के साथ एकांत में क्या चर्चा, इसका जवाब महाराज ने नहीं दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि "जो भी चर्चा हुई है, आने वाले दिनों में आपको पता चल जाएगी."