कमलनाथ के मंत्री लखन घनघोरिया के बिगड़े बोल, कहा- पीएम मोदी लिपगार्ड लगाकर करते हैं कैटवॉक - सीएम कमलनाथ
सतना में कमलनाथ के मंत्री लघन घनघोरिया ने पीएम मोदी को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लिपगार्ड लगाकर कैटवॉक करते हैं.
मंत्री लघन घनघोरिया
सतना। लोकसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए दोनों ही बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. पार्टी नेता लगातार जनसभाएं और रैलियां कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं. ऐसे में नेताओं के अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में मध्यप्रदेश के मंत्री लखन घनघोरिया बयान सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होठों पर लिपगार्ड लगाकर चलते हैं और वह कैटवॉक करते हैं.
Last Updated : Apr 13, 2019, 6:39 PM IST