भोपाल।इसके पहले भी नेहा सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर गाना जारी किया था. तब उनके खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था. बिहार की रहने वाली गायिका नेहा राठौर अपने सियासी गानों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इसके चलते उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भी पूर्व में मामले दर्ज हो चुके हैं. मध्यप्रदेश में जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. उन्होंने फिर से मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली को लेकर एक नया गीत जारी किया है. folk singer neha rathore
नेहा राठौर का फिर करारा तंज :नेहा राठौर ने इस बार फिर मध्यप्रदेश सरकार पर तंज कसा है. अपने गाने में उन्होंने लाड़ली बहना योजना और किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है. नेहा राठौर ने अपने गीत के जरिये सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मामा राज में लाड़ली बहनों के साथ हद हो गई है. बीस सालों का अंधेरा छंट गया है और अब सुबह होने वाली है. उन्होंने अपने इस गाने में और कई मुद्दों के जरिये सरकार को घेरा है. उनका ये वीडियो मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ये है नेहा राठौर का नया गीत :
मामा राज में लाड़ली बहना
संग भइल अंधेर बा
बीस साल से छँटल अंधेरा
होखे वाला सुबेर बा
का बा.. एमपी में का बा
किसानन के बदहाली पर भाई