MP Weather Update Today 14 December 2023:मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज लगातार एक जैसा बना हुआ है, पिछले 5 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. लेकिन जहां एक और दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है, वहीं रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. इसके कारण देर शाम से लेकर सुबह 8 से 9 बजे तक मौसम में तेज ठंड का दौर जारी है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से प्रदेश में दिन के समय भी तापमान में गिरावट आएगी और नए साल में शरुआती दिनों में भी दिन और रात के समय ठंढक की तीव्रता बनी रहेगी.
तेजी से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के आखरी सप्ताह में मौसम का मिजाज तेजी से बिगड़ेगा और लगभग 10 दिनों तक मौसम में तेज ठंड का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही पिछले 24 घण्टो में प्रदेश के ज्यादातर जिलो में मौसम शुष्क रहा है, लेकिन राजगढ़ में न्यनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही न्यनतम तापमान अब लगभग पूरे प्रदेश में 7 से 14 डिग्री के बीच ही बना हुआ है जिसका असर रात के समय दिखाई दे रहा है वही दिन के अधिकतम तापमान की बात करे तो सबसे ज्यादा तापमान नर्मदापुरम में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, जो कि इस समय सामान्य तापमान से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है. यह बदलाव भी पिछले चार से पांच दिनों में देखने को मिला है, ऐसे में जैसे ही उत्तरी हवाओं की रफ्तार में तेजी आएगी वैसे ही दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में फिर से मौसम में बदलाव की आशंका जताई गई है