भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर उपजे विवाद के बाद अब कार्यकारिणी को पूरी तरह से भंग कर दिया गया है. कार्यकारिणी में फिलहाल महिला कांग्रेस की चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि पवार, कविता पांडे ,जमुना मरावी और नूरी खान अपने पद पर बनी रहेंगी. वहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल को लेकर सस्पेंस की स्थिति है. आईसीसी जनरल सेक्रेटरी और मध्य प्रदेश की प्रभारी ओनिका मेहरोत्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
30 जनवरी को कार्यकारिणी का हुआ था गठन
एमपी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनने के बाद अर्चना जायसवाल की सहमति से 30 जनवरी को महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था. इसके साथ ही कई जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की गई थी. इन नियुक्तियों को लेकर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में असंतोष फैल गया था और पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया था. इंदौर की सोनिया अतुल शुक्ला ने महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वही ग्वालियर में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रुचि गुप्ता ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा यह कह कर दिया था कि पार्टी में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है. महिला कांग्रेस से जुड़ा विवाद दिल्ली तक जा पहुंचा था.