भोपाल।ठेकेदार की फर्म और अधिकारी के बीच लेनदेन का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के दौरान हुआ था. ईडी ने 2020 में मेंटाना कंपनी के श्रीनिवास राजू और अर्नी इंफ्रा के आदित्य त्रिपाठी पर कार्रवाई की थी. कार्रवाई में सामने आया था कि अर्नी इंफ्रा के आदित्य त्रिपाठी द्वारा अन्य के एकाउंट से आईएएस अधिकारी से लेनदेन किया था. शिकायकर्ता ने आरोप लगाया है कि जिस समय जुलानिया जल संसाधन विभाग के मुखिया थे और मेंटाना वहां ठेकेदार फर्म थी, उसी समय जुलानिया की बेटी लवण्या जुलानिया हैदराबाद में मेंटाना की ही एक कंपनी में जॉब कर रही थी.
बेटे को मिले 1 करोड़ की जांच की मांग :मेंटाना में बेटी के जॉब करन की सूचना जुलानिया ने राज्य सरकार को नहीं दी थी. इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने जुलानिया द्वारा अपने बेटे अभिमन्यु जुलानिया को एक करोड़ रुपए विदेश भेजने की जांच की भी मांग की है. इसको लेकर तत्कालीन आईएएस रमेश थेटे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.