मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Live: मुंबई में 15 से 17 जून तक आयोजित होगा राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन - एमपी न्यूज लाइव

MP News Live
एमपी लाइव न्यूज

By

Published : May 8, 2023, 9:10 AM IST

Updated : May 8, 2023, 1:01 PM IST

12:57 May 08

भोपाल

  1. राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  2. मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दी जानकारी.
  3. 15 से 17 जून तक मुंबई में आयोजित होगा राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन.
  4. विधानसभा के सदस्य और विधान परिषद के सदस्य होंगे शामिल.
  5. सभी को इसमें आमंत्रित किया गया है.
  6. पहली बार देश के सभी विधायक एकत्रित होंगे.

12:02 May 08

मुरैना

  1. ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या.
  2. आरोपी ने हत्या कर परिजनों को दी सूचना.
  3. आक्रोशित परिजनों ने किया नेशनल हाईवे 44 पर चक्का जाम.
  4. पुरानी रंजिश के कारण ट्रक ड्राइवर की आरोपी ने की हत्या.
  5. नूराबाद थाना इलाके के जेके टायर फैक्ट्री के सामने की घटना.
  6. पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपी की तलाश जारी.

12:00 May 08

09:08 May 08

  • दतिया में 128 पुलिस आवासों का लोकार्पण
  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी आवास का लोकार्पण
  • आवास के मामले में दतिया अब पहले पायदान पर पहुंच गया है.
  • 22 करोड़ 93 लाख रुपए से तैयार हुए है 128 पुलिस आवास.
  • आगामी 30 जून तक झांसी, ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक कुछ और आवास बनेंगे.

09:02 May 08

  • भोपाल में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन आज.
  • स्वास्थ्य विभाग ने अब तक पूरी नहीं की हैं मांगे.
  • नीलम पार्क में करीब 32 हजार स्वास्थ्य कर्मी होंगे इक्ठ्ठा .

08:59 May 08

  1. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का जबलपुर दौरा.
  2. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के अभियान की करेंगी शुरुआत.
  3. प्रियंका गांधी 12 जून को पार्टी के अभियान और संकल्प 2023 की शुरुआत करेंगी.

07:18 May 08

MP News Live

पल-पल की खबरों के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat से

नमस्कार, स्वागत है आपका देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat में. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.

Last Updated : May 8, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details