मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Live: कटनी में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर खाक

MP News Live
एमपी न्यूज लाइव

By

Published : May 12, 2023, 8:06 AM IST

Updated : May 12, 2023, 1:54 PM IST

13:52 May 12

प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर खाक

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सतनाम पॉलिमर प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है, जिसे बुझाने में दमकल की 7 गाडियां अब तक 69 राउंड लगाकर पानी डाल चुकी हैं, लेकिन आग जस की तस बनी हुई है. आग जद में आई कई मशीन सहित प्लास्टिक का समान जलकर खाक हो चुका है. जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. मौके पर पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया की माधवनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषड आग की जानकारी लगते ही आग बुझाने के लिए 7 दमकल की गाडियां बुलवाकर लगवाई गई. जिससे आग पर काफी काबू पा लिया गया, हालांकि आग लगाने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि सतनाम पॉलिमर, गुरुनानक क्रॉकरी वालो की बताई जा रही है, जो लगभग 10 हजार वर्गफुट पर बनी हुई है. जिसके दूसरे मंजिला पर सुबह 6 बजे मशीन चालू करने पहुंचे कर्मियों ने आग का धुआं निकलने देख तुरंत संचालक ओम सचदेवा को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों का आना शुरू हो गया लेकिन तब तक आग अपना भीषड़ रूप ले चुकी थी.

10:11 May 12

आज सतना जिले के दौरे पर सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 12 मई को सतना जिले के रामनगर तहसील में आयोजित कार्यक्रम लाडली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हेतु 24 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. मुख्यमंत्री 287 करोड़ रूपये लागत के कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर जिलेवासियों को सौगात देंगे. सतना जिले में 9100 से अधिक हितग्राहियों को पट्टे मिलेंगे. हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग में लाडली बहनों के द्वारा स्कूटी दस्ते से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्कार्टिंग की जाएगी.

08:08 May 12

  1. भोपाल के कई इलाकों में आज शुक्रवार को बिजली रहेगी गुल.
  2. भोपाल के इलाकों में 6 घंटे रहेगी बिजली गुल
  3. पंचशील नगर, दानिश नगर, करोंद, जनता क्वार्टर सहित कई क्षेत्रों में सुधार कार्य होगा.
  4. बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते बिजली की सप्लाई नहीं होगी.

08:00 May 12

जबलपुर

  1. नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर सर्राफा व्यापारी के साथ की लूट.
  2. गाड़ी में टक्कर मारने के बाद चाकू से हमला कर लूट कर ले गए जेवरात.
  3. तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम.
  4. भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के तेवर ग्राम की घटना.
  5. 20 किलो चांदी, 800 ग्राम सोना एवं 80 हजार नगद लूट के ले गए बदमाश.
  6. चाकू से हमले में घायल हुए मोनू उर्फ ओम प्रकाश सोनी.
  7. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे एसपी सहित आला अधिकारी.
  8. इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों का पुलिस नहीं लगा पा रही सुराग.
  9. गढ़ा से लेकर तेवर तक सभी सीसीटीवी कैमरे बताए जा रहे बंद.

07:48 May 12

MP News Live

पल-पल की खबरों के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat से

नमस्कार, स्वागत है आपका देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat में. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.

Last Updated : May 12, 2023, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details