प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर खाक
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सतनाम पॉलिमर प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है, जिसे बुझाने में दमकल की 7 गाडियां अब तक 69 राउंड लगाकर पानी डाल चुकी हैं, लेकिन आग जस की तस बनी हुई है. आग जद में आई कई मशीन सहित प्लास्टिक का समान जलकर खाक हो चुका है. जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. मौके पर पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया की माधवनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषड आग की जानकारी लगते ही आग बुझाने के लिए 7 दमकल की गाडियां बुलवाकर लगवाई गई. जिससे आग पर काफी काबू पा लिया गया, हालांकि आग लगाने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि सतनाम पॉलिमर, गुरुनानक क्रॉकरी वालो की बताई जा रही है, जो लगभग 10 हजार वर्गफुट पर बनी हुई है. जिसके दूसरे मंजिला पर सुबह 6 बजे मशीन चालू करने पहुंचे कर्मियों ने आग का धुआं निकलने देख तुरंत संचालक ओम सचदेवा को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों का आना शुरू हो गया लेकिन तब तक आग अपना भीषड़ रूप ले चुकी थी.