मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अरुण जेटली के निधन से शोक की लहर, मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि - narendre singh tomar

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. जेटली के निधन से देशभर में शोक की लहर है. विभिन्न दलों के नेताओं ने भी दुख जताया है.

नहीं रहे अरुण जेटली

By

Published : Aug 24, 2019, 3:45 PM IST

भोपाल। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की निधन की खबर के साथ ही श्रद्धांजलि का सिलसिला शुरू हो गया है. जेटली के निधन से देशभर में शोक की लहर है. विभिन्न दलों के नेताओं ने अरुण जेटली को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अरुण जेटली के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है, उन्होंने कहा कि - जेटली से मेरा करीबी संबंध रहा, उनका निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए बड़ा नुकसान है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेटली के निधन दु:ख जताते हुए कहा कि जेटली हमेसा नैतिक मूल्यों की राजनीति की.

शिवराज सिंह ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रतिक्रिया दी है

नरेंद्र सिंह तोमर

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने जेटली के देश का स्टेट्समैन बताया.


पीसी शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने अपना गौरव खो दिया है.

प्रभात झा ने दी प्रतिक्रिया

राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह अरुण जेटली के निधन पर दु:ख जताया है.

अजय प्रताप सिंह ने दी प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details