नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया, मंगलवार को अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर रखा गया है, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित तमाम हस्तियों ने प्रबण दा को श्रद्धांजलि दी.
केंद्रीय मंत्री सहित एमपी के बड़े नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि - former President Pranab Mukherjee
देश की तमाम बड़ी हस्तियों सहित केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
![केंद्रीय मंत्री सहित एमपी के बड़े नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि Tribute paid to former President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8636662-thumbnail-3x2-i.jpg)
पूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि
यादों में प्रणब दा
ये भी पढ़े-विशेष : प्रणब मुखर्जी का जीवन और राजनीतिक सफर
इसके अलावा मध्यप्रदेश के कई बड़े नेताओं ने भी सियासत के शिखर पुरूष को श्रद्धांजलि दी, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर किया जाएगा.
Last Updated : Sep 1, 2020, 1:57 PM IST