भोपाल।विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने डिजिटल बजट के नाम पर विधायकों को चाइनीज टेबलेट दिए जाने का आरोप लगाया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधायकों को जो टेबलेट दिए हैं, वह चाइनीज हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र सहित कई इलाकों में तो नेटवर्क ही नहीं आता, जिससे ये टेबलेट चल सकें. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री से कहा कि मैं अपना टेबलेट आपको भेंट कर देता हूं, आप दो-दो टेबलेट चलाना.
नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत :उधर, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत हैं. जो टेबलेट विधायकों को दिए गए हैं, वह एप्पल कंपनी के हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कहा गया कि हमारे पिछड़े वर्ग से आने वाले विधायक या टेबलेट चला नहीं पाएंगे. यह हमारे अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से आने वाले विधायकों का अपमान है. नेता प्रतिपक्ष को इसके लिए एससी एसटी वर्ग से माफी मांगनी चाहिए. उधर, इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि दरअसल इसमें टेबलेट की गलती नहीं है. नेता प्रतिपक्ष को लगता था कि जो टेबलेट बंटी है, वह खाने वाली टेबलेट है. वह समझ नहीं सके कि यह टेबलेट खाने वाला नहीं था.