भोपाल। 7 महीने से ज्यादा किराए के प्लेन में चलने के बाद अब शिवराज सरकार 80 करोड़ में नया जेट प्लेन (Shivraj government will buy modern aircraft worth 80 crores) खरीदने जा रही है. इसके लिए फरवरी में आने वाले बजट सत्र में राशि का प्रावधान किया जाएगा.
MP में कोरोना के लेकर लग सकती हैं पाबंदियां, आज क्राइसिस कमेटियों को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज
अप्रैल के महीने में आ जाएगा प्लेन
गौरतलब है कि शिवराज सरकार 7 महीने में किराए के प्लेन पर 13 करोड़ खर्च कर चुकी है. दरअसल, राज्य सरकार द्वारा खरीदा गया d 250 प्लेन 7 मई 2021 को ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था, तभी से किराए पर प्लेन लिया जा रहा है. अब नए साल में नया जेट प्लेन लिया जा रहा है, जिसे अप्रैल तक आने की उम्मीद है. किराए के हवाई जहाज में सर्विसिंग पर एक करोड़ खर्च आता है, जबकि खुद के प्लेन पर 50 लाख रुपए सर्विसिंग में खर्च आता है.