अरे ये क्या हुआ...PM मोदी और जय श्रीराम के नारे से गूंजी राहुल की पदयात्रा, देखें VIDEO
कल भारत जोड़ो यात्रा के बाद इंदौर के चिमन बाग ग्राउंड पर आयोजित भारत जोड़ो नाइट कंसर्टे कार्यक्रम में फैली अव्यवस्थाओं के बीच नाराज युवाओं ने राहुल गांधी के स्टेज के सामने अचानक पीएम मोदी नारे लगाना शुरू कर दिए. दरअसल जब राहुल गांधी मंच पर आए तो भीड़ में से मोदी-मोदी के नारे लगने लगे हालांकि नारों के जवाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल-राहुल के नारे लगाए. फिलहाल कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही आज फिर जब राहुल की पदयात्रा इंदौर के जिंसी चौराहे पर पहुंची तो 2 युवकों के द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाते-लगाते अचानक मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल फटकारते हुए शांत करा दिया, इसके बाद राहुल का काफिला गुजर गया.
उमा के शराबबंदी अभियान को MP ऊर्जा मंत्री का मिला साथ, बोले- मैं आपके साथ
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का साथ मिला है. दरअसल ऊर्जा मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प दिला रहे हैं, साथ ही अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत की बात कर रहे हैं.
Bharat Jodo Yatra में राहुल के अलग-अलग रूप, कल बने बुलेट राजा आज थामी साइकिल, देखें VIDEO
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं, जहां कल राहुल बुलेट चलाते नजर आए थे तो वहीं आज उन्होंने साइकिल का हैंडल थामा. फिलहाल आज राहुल की पदयात्रा (Bharat Jodo Yatra) इंदौर गणपति चौराहे से शुरू हुई, जो रात तक सांवेर पहुंचेगी. इसके बाद कल यही से यात्रा फिर से शुरू का जाएगी.
Bhopal Green Corridor वास्तव में "अनमोल" निकला मां-बाप का दुलारा, एकसाथ 5 लोगो को दिया नया जीवन
भोपाल का रहने वाला अनमोल जैन वास्तव में अपने नाम के अनुरूप "अनमोल" ही निकला. अपने परिवार के साथ-साथ वह अन्य कई परिवारों के लिए भी अनमोल हो गया.डॉक्टरों द्वारा एक एक्सीडेंट में ब्रेनडेड घोषित करने के बाद अनमोल 5 लोगों को जीवन दान दे गया. उसका हार्ट अहमदाबाद में धड़केगा, तो लीवर इंदौर के मरीज को लगाया जाएगा. जबकि इस युवा कि दो किडनियां अलग-अलग भोपाल के चिरायु और सिद्धांता अस्पताल के दो अन्य मरीजों को दान की गई हैं. अनमोल के माता-पिता ने भी प्रेरणादायी काम करके अपने बेटे को हमेशा के लिए "अनमोल अमर" कर दिया. अनमोल के इन अंगों को मरीजों तक पहुंचाने के लिए तीन "ग्रीन कॉरिडोर" भी बनाए थे.
Jabalpur आदित्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, लूट का विरोध करने पर 5 नाबालिगों ने की चाकुओं से हत्या, सभी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस ने 14 नवंबर को भेड़ाघाट के पास हुई आदित्य भारद्वाज की अंधी हत्या की गुत्थी (Jabalpur Aditya murder case) सुलझा ली है. आदित्य की हत्या आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर की थी. पुलिस ने आदित्य की हत्या करने वाले 5 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार (5 minors killed arrested) कर लिया है. पुलिस ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. फुटेज में दिखी मोपेड के आधार पर पुलिस आोरपियों तक पहुंची.