मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 9PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top News
एमपी टॉप न्यूज

By

Published : Dec 18, 2022, 9:00 PM IST

CM शिवराज के साथ गौतम गंभीर मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे, नागरिकों के लिए सुख समृद्धि की कामना की

सीहोर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को प्रसिद्ध देवी धाम मां विंध्यवासिनी के दरबार में सलकनपुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर भी मौजूद रहे(Sehore CM Shivraj reach maa vindhyavasini). सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं. मंदिर परिसर में सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी और गौतम गंभीर ने बैठ कर पूजा अर्चना की(maa vindhyavasini worship by Gautam Gambhir). सीएम ने मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया और प्रदेश सहित देशभर के नागरिकों के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना की.

कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने की CM शिवराज से मुलाकात, दिग्गी ने कहा- जांच कराएं, नहीं तो होगा जेल भरो आंदोलन
कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित किए जाने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath), राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijay singh) और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (MP Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की. मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग या विधानसभा की कमेटी बनाने की मांग की है.

किसान गोलीकांड की याद में किसानों ने निकाली 404 KM की पदयात्रा, जानें किसकी चरणपादुका लेकर निकले

मंदसौर में हुए किसान गोलीकांड को याद कर उज्जैन के बड़नगर से किसानों नें किसान अधिकार यात्रा शुरू की है. (Ujjain Kisan Adhikar Yatra) यह यात्रा मोहन सिंह पलदूना ने निकाली है. यात्रा 8 दिनों में 404 KM और 111 गावों का सफर तय कर 23 दिसंबर को मौलाना में खत्म होगी. किसान रोज 30 KM पैदल चलेंगे. यात्रा के दौरान किसानो से जुड़े मुद्दे जैसे गांवों में बिजली, पानी, सड़क, सब्सिडी खाद को उठाया जाएगा.

Indore Shiva temple मंदिर में युवक ने किया गंदा काम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर संयोगितागंज थाना क्षेत्र में मंदिर (Obscene Act in Indore Shiva temple) में अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Accused Arrest) कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर उसने मंदिर में जाकर इस तरह की हरकत को क्यों अंजाम दिया. दरअसल इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर में एक युवक अश्लील हरकत करते सीसीटीवी में कैद हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक युवक को चिन्हित किया और उसकी जानकारी निकाली, पुलिस की करवाई को देखते हुए युवक फरार हो गया. उसके बाद पुलिस ने उसके विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया.

Indore Love Jihad Case आफताब ने राहुल बनकर फंसाई थी लड़की, देखें बजरंगियों ने कैसे की धुनाई

MP Love Jihad इंदौर में लव देहाद की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बजरंग दल अभियान चलाकर मुस्लिम युवकों के एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Shivpuri Toll Plaza हाईवे पर सफर करना हो गया अब महंगा, बढ़ी दरें, देखें नया टोल रेट

हाईवे पर सफर करना अब महंगा हो गया है. (Shivpuri Purankhedi Toll Plaza) शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर पड़ने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा की दरें रविवार से बढ़ा दी गई हैं. जो रविवार 18 दिसंबर से ही प्रभावी होंगी.

MP ki Digital Ghadi बिना घड़ी देखे सही समय बता देते हैं सुखलाल, चलती फिरती घड़ी कहते हैं लोग

किसी ने सही कहा है, अपने देश में टेलेंट की कमी नहीं है, आज एक ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका टेलेंट देखकर आप जितना खुश होंगे उतना ही आप हैरान भी होंगे. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के नेपानगर में रहने वाले सुखलाल को भगवान ने एक अनोखी कला से नवाजा है (Burhanpur Digital Ghadi). इनकी कला देखकर सब आश्चर्य चकित रह जाते हैं. दरअसल सुखलाल बिना घड़ी देखे सही समय बता देते हैं, सुखलाल को नेपानगर के लोग चलती फिरती घड़ी कहते हैं.

हंस राज हंस पहुंचे ग्वालियर, बिलावल भुट्टो, राहुल गांधी और फिल्म पठान को लेकर दिया बड़ा बयान

तानसेन समारोह (gwalior tansen festival) की पूर्व संध्या पर रविवार शाम आयोजित होने वाले पूर्व रंग "गमक" में प्रस्तुति देने पहुंचे हंस राज हंस ने कहा कि, ग्वालियर वो पवित्र जगह है जहां मियां तानसेन का जन्म हुआ. वो संगीत का समुद्र थे, मेरी हैसियत नहीं है कि यहां कुछ सुना पाऊं या उनके सामने कुछ गा पाऊं, मैं यहां नमन करने आया हूं. इसके साथ ही हंस ने बिलावल भुट्टो, राहुल गांधी और फिल्म पठान को लेकर बड़ा बयान दिया है. देखें रिपोर्ट...

MP विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पहुंचे उज्जैन, शीतकालीन सत्र शरू होने से पहले लिया महाकाल का आशीर्वाद

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर यानी की सोमवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे. बाबा के धाम में गौतम ने परिवार संग नंदी हॉल और गर्भ गृह से आशीर्वाद लिया.

इंदौर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, हत्थे चढ़ा हुक्का बार VIDEO

इंदौर विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के विरुद्ध अभियान में हुक्का बार संचालित कर रहे ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हुक्का और अन्य सामग्री बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में हुक्का बार संचालित किया जा रहा है. (Indore Crime News) सूचना पर से पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की, जहां मौके से नीरज सोलंकी नामक युवक को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि 300 से 500 के बीच में एक ग्राहक को हुक्का पिलाने का काम किया जा रहा था. फिलहाल पूरे ही मामले जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़े कदम उठा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details