Satna Dussehra 2022: दशहरे के आनंद पर निराशा की बारिश, राम जानकी नहीं बच्चे ने किया रावण दहन
सतना। भारतवर्ष में विजयदशमी का पर्व लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन भगवान श्रीराम ने अहंकारी रावण का वध किया था और असत्य पर सत्य की विजय हुई थी. इस विजय को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है और देश के साथ प्रदेश भर में आज के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है. वहीं मध्यप्रदेश के सतना जिले के जवाहर नगर स्टेडियम में बिहारी रामलीला का आज समापन किया गया, लेकिन बिहारी रामलीला के पूरे कार्यक्रम पर इंद्रदेव ने पानी फेर दिया और लगातार बारिश की वजह से कार्यक्रम को क्षण भर में समाप्त कर दिया गया.
Jabalpur EOW Action: बिशप को लेकर नये खुलासे, पीसी सिंह का राजदार जैकब सहित पूरा परिवार फर्जीवाड़ा में शामिल
प्रेमचंद उर्फ बिशप पीसी सिंह को लेकर जबलपुर ईओडब्ल्यू हर दिन नये खुलासे कर रही है. EOW की पूछताछ में अब ये बात सामने आई है कि बिशप का राजदार सुरेश जैकब, परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों ने संगठित होकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है. (Jabalpur EOW Action)
Vidisha: दशहरे के दिन अचानक हुई बारिश से बढ़ी परेशानी, मूर्ति विसर्जन और रावण दहन कार्यक्रम में हो रही दिक्कत
मध्य प्रदेश में अचानक बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई. बारिश ने दशहरा और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक ओर जहां रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलने से पहले ही भीग गए. वहीं दूसरी ओर मूर्ति विसर्जन करने वालों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. अचानक हुए मौसम परिवर्तन से मौसम में ठंडक बढ़ गई है.
Betul: विजयदशमी पर कलेक्टर-एसपी ने साफा पहनकर की शस्त्र पूजा, किया हर्ष फायर
बैतूल में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे अमले के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया. दशहरे के मौके पर विधि विधान से शस्त्र पूजन के साथ ही मां दुर्गा की आरती की गई. आरती के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसएलआर 7.62 mm से हर्ष फायर किया गया.
shivpuri police indecency फरियादी ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप, जाने क्यों हुआ ऐसा
शिवपुरी में गोवर्धन थाने के एएसआई और कांस्टेबल पर एक फरियादी ने मारपीट और गाली गलौच का आरोप लगाया है. वह थाने में अपने जानवरों की चोरी की रिपोर्ट लिखाने गया था. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस तरह की किसी भी घटना होने से इंकार किया है. (shivpuri police indecency case)
कन्नौद में जलने से पहले धराशायी हुआ रावण, एक मजदूर गंभीर घायल, इंदौर रेफर
देवास। जिले के कन्नौद में हर साल जत्रा मैदान में रावण दहन किया जाता है. इस साल भी दशहरा पर एक विशाल रावण दहन के लिए बनवाया गया था. दोपहर में हुए मौसम के बदलाव से हवा आंधी शुरू हो गई. जिसमें दहन के लिए तैयार किया जा रहा रावण कर्मचारियों के ऊपर गिर गया. हादसे में कर्मचारियों को गंभीर रूप से चोट आई. जिनका प्राथमिक इलाज कन्नौद के सरकारी अस्पताल में करके इंदौर रेफर कर दिया है.
Balaghat Encounter पुलिस-नक्सलियों में लांजी के जंगल में हुई मुठभेड़, एसपी ने की पुष्टि, सर्चिंग बढ़ाई गई
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस जवान बोदालझोला के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. balaghat naxal, Balaghat naxal Encounter
morena liquor mafia ने छापा डालने गई पुलिस पर हमला बोला, सनी और साथियों के विरुद्ध केस दर्ज
पुलिस और शराब तस्करों अथवा मॉफिया से भिड़ंत की खबरें अक्सर सुनने में आती. कभी पुलिस भारी पड़ती है तो कभी मॉफिया. इस बार मुरैना से जो खबर आयी उसमें पहले तो शराब मॉफिया पुलिस पर भारी पड़े. इसके बाद जब और फोर्स आयी तो बदमाश भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस अधिकारी ने मॉफिया द्वारा हमले की घटना से इंकार किया है. (morena liquor mafia attacked)
Vidisha: विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन, विभिन्न रास्तो पर हुई पुष्प वर्षा
विदिशा। विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विदिशा में भव्य पथ संचलन निकाला गया. मुख्य अतिथि के रुप में आरएसएस के सह सर कार्यवाहक डॉ. मनमोहन वैद्य शामिल हुए. कृषि उपज मंडी परिसर में शस्त्र पूजन और सभा के बाद पथ संचलन प्रारंभ हुआ. जिसमें कतारबद्ध होकर स्वयंसेवक हाथों में शस्त्र और डंडे लेकर चल रहे थे. शहर के मुख्य मार्गों से होकर यह पथ संचलन वापस मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ. पथ संचलन में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो, इसको लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे रूट पर पुलिस बल तैनात किया गया. विभिन्न स्थानों पर स्वंय सेवकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
Sheopur Malnutrition: सवालों में महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़े, जिले में कुपोषण का ग्राफ तेजी से बढ़ा
श्योपुर जिले में अभी भी कुपोषण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि,महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कागजी आंकड़ेबाजी में जिले से कुपोषण का ग्राफ बेहद कम होने का दावा कर रहे हैं. ताजा मामला कराहल और विजयपुर में सामने आया है. (Sheopur Malnutrition)(Malnutrition cases still on rise)