मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 9PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 9PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 9 बजे

By

Published : Sep 29, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 9:28 PM IST

Nauradehi Wildlife Sanctuary: नए वाइल्डलाइफ टूरिज्म डेस्टिनेशन पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा, जानें कब से खुलेगा नौरादेही अभ्यारण

बाघों के नए बसेरे के रूप में अपनी पहचान बना रहे नौरादेही अभ्यारण में पिछले 2 सालों में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसको लेकर वन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. नौरादेही अभ्यारण को टाइगर रिजर्व में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है. पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा नौरादेही अभ्यारण की वेबसाइट भी तैयार की गई है. (Nauradehi Wildlife Sanctuary) (tourists increasing Nauradehi Wildlife Sanctuary) (facilities increasing Nauradehi Wildlife Sanctuary)

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी को राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की चुनाव बूथ कैप्टरिंग के आरोपों वाली याचिका

लालवानी के वकील हर्षवर्धन शर्मा ने कोर्ट को बताया कि शंकर लालवानी पर लगाए गए बूथ कैप्चरिंग और चुनाव में गड़बड़ी के आरोप में कोई सबूत नहीं रखे गए हैं. चुनाव को प्रभावित करने के आरोपों पर जो एविडेंस हैं वे अलग अलग तरीके से पेश किए गए हैं. कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया. indore bjp mp, MP Shankar Lalwani , mp high court news, hc dismissed petition

MP Political News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी को मिल सकता है एक्सटेंशन, अध्यक्ष बदलने की अटकलों पर फिलहाल लगा विराम

एक तरफ देश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर आए दिन सियासी घमासान चल रहा है. इसी बीच कहा जा रहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को एक्सटेंशन मिल सकता है. ऐसा होता है तो वीडी शर्मा दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. mp political news, vd sharma extension in mp bjp president, vd sharma extension state president mp, mp bjp president election

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग, करीब 6 कर्मचारी घायल, हादसे में एक ब्लॉक पूरी तरह जलकर खाक

जबलपुर के ऑर्डिनेंस फ़ैक्टरी खमरिया में आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के F6 सेक्शन में आग लगी है. घटना में फैक्ट्री के करीब 6 कर्मचारी झुलस गए हैं. हादसे में गम्भीर कर्मचारियों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

MP में गरबा पर घमासान, बजरंगियों ने पकड़े 7 गैर हिंदू युवक, मारपीट के बाद पुलिस को सौंपा

इंदौर में गरबा पंडाल में बिना आईडी वालों को एंट्री नहीं दी जा रही है. इंदौर के हर गरबा पंडाल में पहले लोगों को आईडी दिखाना पड़ रहा है, उसके बाद ही उन्हें पंडालों में जाने मिल रहा है. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ गैर हिंदू लड़कों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.

MP Vyapam Case भोपाल स्पेशल CBI कोर्ट ने व्यापमं कांड में 5 दोषियों को सुनाई 7-7 साल की सजा, जुर्माना भी ठोका

भोपाल में सीबीआई स्पेशल कोर्ट (Bhopal Special CBI Court) ने गुरुवार को व्यापमं के एक मामले में सुनवाई करते हुए 5 लोगों को 7-7 साल की सजा सुनाई है. इन लोगों ने साल 2013 में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे युवकों को बिठाया था. पांचों दोषियों को 10- 10 हजार का जुर्माना भी देना होगा.

फिर फटा आदिवासी विधायक पांचीलाल का कुर्ता, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

भोपाल। कांग्रेस विधायक पांची लाल मेढ़ा के नेतृत्व में धार से शुरू हुई आदिवासी न्याय यात्रा राजधानी भोपाल पहुंचकर खत्म हो गई. यात्रा को भोपाल पुलिस ने लालघाटी पर ही बैरीकेटिंग कर रोक लिया. खबर मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी मौके पर पहुंचे. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार सिर्फ आदिवासियों पर अन्याय कर सकती है. कमलनाथ के मौके से रवाना होने पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान एक बार फिर कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा का कुर्ता फट गया. धार से शुरू हुई आदिवासी न्याय यात्रा में के समापन पर कांग्रेस नेताओं को राजभवन तक आना था और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना था, लेकिन यात्रा के पुलिस ने लाल घाटी से आगे नहीं बढ़ने दिया. कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ आदिवासियों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है. उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. आदिवासी न्याय यात्रा में लालघाटी में शामिल हुए कमलनाथ ने कहा कि आदिवासियों की लड़ाई को कांग्रेस हर मोर्चे पर लड़ेगी. हमने विधानसभा के सत्र में भी इस मामले को उठाने की और सरकार से जवाब मांगने की कोशिश की, लेकिन सरकार कारम डेम के भ्रष्टाचार और प्रभावितों को न्याय के मामले में कोई चर्चा नहीं करना चाहती है. विधायक पांचीलाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया. कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी.

Congress President Poll: सिसासी हलचल के बीच दिल्ली में मिले दिग्विजय और थरूर, बोले हम प्रतिद्वंद्वी नहीं

देश और प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल तेज है. कई नामों को दरकिनार करते हुए आखिरकार दो नेताओं के नाम अब आमने-सामने है. दिग्विजय सिंह और शशि थरूर में से किसी एक को कांग्रेस अध्यक्ष का पद मिल सकता है. इसी बीच दिग्विजय सिंह ने शशि थरूर से मुलाकात की है.

Congress President Poll: दिग्विजय सिंह की कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में एंट्री, नामांकन पत्र लिया, कहा- कल करूंगा नामांकन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने दिल्ली स्थित कांग्रेस ऑफिस पहुंचे. उन्होने यहां पहली बार औपचारिक रुप से घोषणा की कि वो कल सुबह नामांकन भरेंगे. इससे पहले उन्होने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि आज मैं यहां अपना नामांकन पत्र (कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए) लेने आया हूं और कल 30 सितंबर को इसे दाखिल करूंगा.

mp assembly election चौपाल के सहारे कांग्रेस दो लाख नए सदस्य बनाएगी, जाने क्या है कांग्रेस का मास्टर प्लान

अगले वर्ष मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. इसके लिए वह शहर से लेकर गांवों तक चौपालों का सहारा लेगी. कांग्रेस आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती से अपने इस महाअभियान की शुरुआत करने जा रही है. कांग्रेस ने अगले साल 30 जनवरी तक पूरे मध्यप्रदेश में 23000 पंचायत लगाने का लक्ष्य रखा है. वह इन पंचायतों के सहारे शहर से लेकर गांवों के हर मतदाता तक पहुंचना चाहती है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details