मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 9AM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Top News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 9:13 AM IST

MP Weather Today: प्रदेश में अब पड़ेगी गलन वाली सर्दी, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी
MP Weather Today: दिसंबर का महीना शुरू होते ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज के मौसम में बदलाव आएगा, यानि आज कई जिलों में पारा गिर सकता है. इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी.

पेपरलेस होगी MP विधानसभा, जानिए कितने करोड़ बचाने की तैयारी में है शिवराज सरकार
मध्यप्रदेश विधानसभा भी जल्द ही पेपरलेस हो जाएगी, इससे शिवराज सरकार के हर साल 54 करोड़ रुपये बचेंगे. फिलहाल इसके लिए एमपी सरकार ने केंद्र में प्रस्ताव भेज दिया है, लेकिन अभी तक बजट की स्वीकृति नहीं मिली है.

Karate Champion Aarti Tiwari: शहडोल की बेटी उज्बेकिस्तान में दिखायेगी दमखम, करेगी देश का नाम रोशन
शहडोल जिला भले ही आदिवासी बाहुल्य जिला है, लेकिन इस जिले में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, फिर चाहे कोई भी खेल क्यों न हो… क्रिकेट की बात करें या एथलेटिक्स की बात करें या फिर कराटे जैसे खेल की बात करें, अपने जिले में एक से एक चैंपियन खिलाड़ी हैं.(Karate Champion Aarti Tiwari) क्रिकेट में जहां पूजा वस्त्रकार भारतीय टीम की रेगुलर खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इन दिनों टीम में जगह बनाने में कामयाब हो रही हैं, तो वहीं अब कराटे में आरती तिवारी भारतीय टीम से अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में आकर्षक श्रृंगार, भगवान ने सूर्य देवता के रूप में दिए दर्शन
रविवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. फिर भगवान ने मस्तक पर सूर्य देवता को धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

Bharat Jodo Yatra: एमपी में यात्रा का 12वां दिन, आज राजस्थान में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की यात्रा
मध्य प्रदेश में राहुस गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज रविवार को 12 वां दिन है. ये यात्रा आज सुबह लाला खेड़ी से आरंभ होकर शाम को राजस्थान में प्रवेश करेगी. यात्रा का सुबह 10 बजे गर्ल्स कालेज के पास सोयतकलां में मॉर्निंग ब्रेक होगा और फिर दोपहर 3.30 बजे यात्रा फिर शुरू होगी और शाम 6.30 बजे राहुल गांधी अपनी यात्रा के साथ चांवली चौराला, राजस्थान में प्रवेश करेंगे.

Prem Rashifal 4 December 2022: खुशनुमा रहेगा आज का दिन, पार्टनर से मिल सकता है कोई सरप्राइज
Prem Rashifal 4 December 2022: राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Gwalior तस्करी मामले में 60 लाख का सोना बरामद, एयरपोर्ट से 4 आरोपी धराए
ग्वालियर में इंडिगो की एयर बस में सवार होकर मुंबई से आ रहे 4 लोगों के पास से करीब 60 लाख का 1 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया गया, फिलहाल कस्टम विभाग की सूचना पर यूपी के चार लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं, जिन से पूछतांछ जारी है.

Bhopal Mandi Rate 3 December सब्जियों के भाव में आया उछाल, एक क्लिक में जानिये आज के रेट
जानिए भोपाल की करोंद मंडी में सोमवार को क्या है अनाज का भाव और सब्जियों के थोक मंडी रेट. (Bhopal Karond Mandi Rate).

Sunday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज की लकी राशिफल, इस राशि के जातकों का समय उत्तम रहेगा
ग्रहों की चाल अक्सर बदलती रहती है जिसके चलते अलग-अलग राशि के जातकों का राशिफल भी बदलते रहता है आज बात जिन तीन लकी राशिफल की करने जा रहे हैं इन तीनों ही राशि के जातकों के लिए समय तो उत्तम रहेगा, लेकिन तुला राशि के जातकों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी, आखिर क्या है वजह, जानिए ज्योतिष आचार्य से...

Indore Controversial Book लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल इनामुर रहमान का लेटर आया सामने, बोले-दबाव बना कर लिया इस्तीफा
इंदौर का गवर्नमेंट लॉ कॉलेज विवादों में है, वहीं बढ़ते विवाद को देखते हुए लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल इनामुर रहमान ने इस्तीफा दे दिया है. प्रिंसिपल सहित 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. FIR के बाद प्रिंसिपल इनामुर रहमान का एक पत्र सामने आया है, जो उन्होंने भंवरकुआं थाना प्रभारी के नाम भेजा है. जिसमें लिखा गया है कि इस्तीफा उन्होंने दबाव में दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details