मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 9AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी क्राइम न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 9AM
एमपी की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 27, 2022, 8:57 AM IST

Jabalpur Fire News: टेंट हाउस एवं फ्लावर के गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बस्ती के बीच बने टेंट हाउस के गोडाऊन में अचानक आग भड़क गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया. दमकल एवं जीसीएफ फैक्ट्री के दर्जनों वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि संभवत: आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी हो सकती है. पूरे मामले की जांच की जाएगी साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह गोडाउन किसका है.

Sidhi Murder Case: ससुराल जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत
सीधी जिले में देरशाम एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने पर रीवा संजय गांधी रेफर किया गया लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Singrauli Accident News: भाई दूज के लिए शॉपिंग कर घर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, भाई की मौके पर मौत
सिंगरौली में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. भाई दूज के मौके पर मृतक अपनी बहन और चाचा के साथ बाइक से मिठाई और केक लेने गया था. लौटते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और चाची गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Chhatarpur Diwari Dance: खजुराहो में दिवारी नृत्य की धूम, हाथ में मोर का पंख लेकर मैनियों संग थिरके सैलानी
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली खजुराहो में दीपावली के दूसरे दिन पारंपरिक नृत्य दीवारी की धूम देखने को मिली. यहां समूचे बुंदेलखंड से पहुंची दिवारी नृत्य की टोलियां अपनी प्रस्तुतियां दी. इस दौरान विदेशी पर्यटक नृत्य को देख अपने आपको रोक नहीं सके.

Chhath Puja 2022: नहाय-खाय संग आस्था के महापर्व छठ की होगी शुरुआत, पूर्वांचल के लोगों में उत्साह
छठ सूर्योपासना का पर्व है. ब्रह्मांड का चराचर जीव भगवान सूर्य से ऊर्जा पाते हैं. पृथ्वी पर जीवन भगवान भास्कर के कारण ही संभव है. पूर्वांचल ही नहीं, अब दूसरे प्रदेशों में भी जहां पूर्वांचल के लोग बसे हैं वहां पूरे भक्ति भाव से छठ त्योहार मनाया जाता है. सौभाग्य, आरोग्य, शांति, खुशहाली, संतान प्राप्ति की कामना के साथ छठ व्रती चार दिनों तक उपासना में लीन रहते हैं. चार दिवसीय छठ महोत्सव की शुरुआत 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को नहाय खाय से होगी.

MP Fuel Price Today 27 October: शहडोल में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, एक क्लिक में जानें अपने शहर का रेट
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज गुरुवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.

Thursday Jyotish Guru Rashifal: आज इस राशि के जातकों के लिए बन रहा धन लाभ का योग, जानिए आपका भाग्य
ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 04 अक्टूबरमंगलवार का दिन है. आज के लकी राशिफल की बात करें तो किसी राशि में धन लाभ का योग बन रहा है तो किसी को रोग से मुक्ति मिलने के योग बन रहे हैं. किसी को कहीं और फायदा मिल रहा है. आखिर वो तीन लकी राशिफल कौन से हैं और क्या कुछ है खास.

Prem Rashifal 27 October 2022: इन राशियों को मिलेगा डेट पर जाने का मौका, मैरिड लाइफ भी रहेगी शानदार
Prem Rashifal 27 october 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Aaj Ka Panchang 27 October: आज सर्वार्थ सिद्धि योग में पूरे होंगे काम, जानें शुभ चौघड़िया, मुहूर्त और राहुकाल
Aaj Ka Panchang 27 October: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

Horoscope For 27 October: भाई-बहनों के लिए खास होगा गुरूवार का दिन, जानिए किस राशि पर होगा कैसा असर
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा (Shiv Malhotra) से आज का राशिफल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details