Jabalpur Fire News: टेंट हाउस एवं फ्लावर के गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बस्ती के बीच बने टेंट हाउस के गोडाऊन में अचानक आग भड़क गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया. दमकल एवं जीसीएफ फैक्ट्री के दर्जनों वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि संभवत: आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी हो सकती है. पूरे मामले की जांच की जाएगी साथ ही पता लगाया जा रहा है कि यह गोडाउन किसका है.
Sidhi Murder Case: ससुराल जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत
सीधी जिले में देरशाम एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने पर रीवा संजय गांधी रेफर किया गया लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Singrauli Accident News: भाई दूज के लिए शॉपिंग कर घर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को स्कार्पियो ने मारी टक्कर, भाई की मौके पर मौत
सिंगरौली में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. भाई दूज के मौके पर मृतक अपनी बहन और चाचा के साथ बाइक से मिठाई और केक लेने गया था. लौटते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और चाची गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Chhatarpur Diwari Dance: खजुराहो में दिवारी नृत्य की धूम, हाथ में मोर का पंख लेकर मैनियों संग थिरके सैलानी
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली खजुराहो में दीपावली के दूसरे दिन पारंपरिक नृत्य दीवारी की धूम देखने को मिली. यहां समूचे बुंदेलखंड से पहुंची दिवारी नृत्य की टोलियां अपनी प्रस्तुतियां दी. इस दौरान विदेशी पर्यटक नृत्य को देख अपने आपको रोक नहीं सके.
Chhath Puja 2022: नहाय-खाय संग आस्था के महापर्व छठ की होगी शुरुआत, पूर्वांचल के लोगों में उत्साह
छठ सूर्योपासना का पर्व है. ब्रह्मांड का चराचर जीव भगवान सूर्य से ऊर्जा पाते हैं. पृथ्वी पर जीवन भगवान भास्कर के कारण ही संभव है. पूर्वांचल ही नहीं, अब दूसरे प्रदेशों में भी जहां पूर्वांचल के लोग बसे हैं वहां पूरे भक्ति भाव से छठ त्योहार मनाया जाता है. सौभाग्य, आरोग्य, शांति, खुशहाली, संतान प्राप्ति की कामना के साथ छठ व्रती चार दिनों तक उपासना में लीन रहते हैं. चार दिवसीय छठ महोत्सव की शुरुआत 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को नहाय खाय से होगी.