मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 9AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 13, 2022, 9:14 AM IST

Bhind: दिव्यांग खिलाड़ी पूजा ओझा को नेशनल इंडिविजुअल एचीवमेंट अवार्ड, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित
भिंड की बेटी और पेरा केनो कयाकिंग खिलाड़ी पूजा ओझा (Kayaking player Pooja Ojha) ने ज़िले का नाम एक बार फिर फक्र से ऊँचा कर दिया है, भारतीय सामाजिक न्याय मंत्रालय की और से पूजा को नेशनल इंडिविजुअल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. यह अवार्ड अगले महीने उन्हें ख़ुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों दिया जाएगा.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में राजा के रूप में हुआ श्रृंगार, कीजिए भगवान के दर्शन
रविवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने मस्तक पर धारण किया त्रिमुण्ड, चांदी का चंद्र और तीसरा नेत्र. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

Indore Rape Case: अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने किया 9 साल की बच्ची का रेप, अब गिरफ्तार
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक ने 9 साल की बच्ची का रेप किया, इसके बाद बच्ची ने जैसे-तैसे घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. (Indore Rape Case) फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

Prem Rashifal 13 November 2022: सरप्राइज डेट की प्लानिंग से रोमांटिक होगी लव लाइफ
Prem Rashifal 13 November 2022 राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

मुरैना का लाल अनंतनाग में शहीद, आज सैनिक सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में मुरैना के अंबाह के रहने वाले जलसिंह सखवार शहीद हो गए थे, जिनका अंतिम संस्कार आज यानी रविवार को किया जाएगा. इससे पहले शनिवार को मुरैना के लाल का शव घर पहुंचा, जिनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Aaj Ka Panchang 13 November: देखें आज के शुभ योग और मुहूर्त, शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
Aaj Ka Panchang 13 November: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

Mission 2023 चुनाव से पहले चमेंकेंगी MP की खराब सड़कें, 11 सौ करोड़ का प्रस्ताव तैयार, सीएम ने दी मंजूरी
प्रदेश के दूसरे शहर ही नहीं राजधानी भोपाल में भी सड़कों MP's roads shine की स्थिति खराब है. बारिश के चलते राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग व अन्य मार्ग खराब हैं. कई सड़कों पर बने पुल भी क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में सड़क सरकार के खिलाफ बड़ा चुनावी मुद्दा न बन ग्रामीणों MP Mission 2023 न बने इसे देखते हुए सरकार एक्शन में आ गई है.

एमपी शुरू हुई एशिया की सबसे बड़ी वायुमंडलीय प्रयोगशाला, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एकत्र किया जाएगा डेटा
देश में सबसे बड़े वन क्षेत्र के साथ, मध्य प्रदेश में सभी तीन मौसम– गर्मी, मानसून और सर्दी – अपना पूरा चक्र पूरा करते हैं. यही वजह है कि इस एक बार जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए मध्य प्रदेश केंद्र में होगा(climate change bhopal lab). यहां स्थापित की गई ‘वायुमंडलीय प्रयोगशाला केंद्र पूरी तरह से चालू हो गया है.

Sunday Jyotish Guru Rashifal: मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिये अच्छी खबर, जानिए कैसे खुलने वाली है किस्मत
ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री बता रहे हैं कि 13 नवंबर से 16 नवंबर के बीच में मेष, वृष और मिथुन राशि वालों का उत्तम समय रहेगा.

OMG! एमपी के इस गांव को लगा है श्राप! यहां बच्चा पैदा करने पर है बैन, पूरी आबादी में कोई भी यहां कि पैदाईश नहीं
Sanka Shyam Village Rajgarh: ये खबर सिर्फ हैरत के लिए नहीं है. हैरान कर देने से पहले हताश कर देने वाली भी है. एक डर को परंपरा बनाकर जब कोई गांव में जीता है तो नतीजा उस अंधविश्वास की शक्ल में सामने आता है. जिसका शिकार आगे की पीढ़ी होती है. खबर सिर्फ ये नहीं कि, एक गांव में बच्चे की पहली रुलाई पर बैन है. खबर सिर्फ ये भी नहीं कि एक गांव में मां कभी बच्चा नहीं जन्म दे सकती खबर यह है कि, हाथों में मोबाईल के साथ दुनिया को जान बूझ लेने के बावजूद भी ये गांव वही लकीर पीट रहा है. राजगढ़ जिले के सांका श्याम गांव की शिनाख्त वो गांव, जहां बच्चे के जन्म पर बैन है. 7 सौ की आबादी के बाद भी इस गांव में बच्चों की कोई पैदाइश नहीं है. देखिए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सांका श्याम गांव से ETV Bharat की ग्राउण्ड रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details