मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 7PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - madhya pradesh news in hindi

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 7PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 7 बजे

By

Published : Oct 12, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 7:06 PM IST

HM Gwalior Visit: तोमर-सिंधिया में वर्चस्व की जंग, अमित शाह के दौरे के बहाने क्या साधना चाहते हैं ज्योतिरादित्य

ग्वालियर चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच वर्चस्व की जंग अब सबके सामने आ चुकी है. अभी हाल में नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र में बुलाकर अपनी ताकत का एहसास करया था, वहीं अब ज्योतिरादित्य सिंधिया गृह मंत्री अमित शाह को बुलाकर अपने आपको अंचल का सर्व शक्तिशाली नेता दिखाना चाहते हैं. (Amit Shah Gwalior visit ) (Scindia interests behind Amit Shah Gwalior visit) (home minister Gwalior visit )

Karwa Chauth Vrat 2022: इस करवा चौथ शुक्र हो रहे हैं अस्त, नवविवाहित महिला के लिए करवा चौथ व्रत करना जरुरी है या नहीं?

Karwa Chauth Vrat 2022: देश में वैदिक पंचांग की काफी मान्यता है. इसके मुताबिक साल 2022 में करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को है. लिहाजा इस साल नवविवाहित जोड़ों के लिए यह व्रत काफी खास है. मगर एक खगोलीय घटना के चलते बहुत कश्मकश की स्थिति है कि क्या उन महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करना चाहिए जिनका विवाह 2022 में में हुआ है (dulhan first karwa chauth kya karen kya na karen). पहली बार करवा चौथ में उन्हे क्या ध्यान रखना चाहिए क्या नहीं? इस बार करवा चौथ के दौरान शुक्र ग्रह अस्त हैं. शुक्र ग्रह के अस्त (shukra grah ast hone ka prabhav) होने के दौरान मांगलिक कार्यों के शुरु करने की मनाही होती है. ऐसे में करवा चौथ नई नवेली दुल्हन के लिए करना उचिह है या नहीं, जानें पूरा डिटेल. (newly married dulhan first karwa chauth)

Gwalior RPF Found Child: मां ने मार्मिक पत्र के साथ ढाई साल के मासूम को ट्रेन में लावारिस छोड़ा, जानें क्या थी बेबसी

एक गरीब और बेसहारा मां ने मजबूरी में ढाई साल के बेटे को ट्रेन में लावारिस छोड़ दिया. रतलाम भिंड इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी 6 कोच में लावारिस हालत में बच्चे को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन की मदद से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतारा. बच्चे के पास से एक मार्मिक पत्र भी मिला जिसे उसकी मां ने छोड़ा था. बच्चा ठीक से बोल भी नहीं पाता है.फिलहाल बच्चे को बाल कल्याण समिति को दे दिया गया है. (gwalior rpf found child) (gwalior rpf found child in train) (poor mother left child in train) (mp news)

Bhopal gas tragedy अतरिक्त मुआवजे की सही राशि का दावा करेगी सरकार, सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी

भोपाल गैस त्रासदी के 36 साल बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को अभी तक उसका सम्पूर्ण मुआवजा नहीं मिला है. इसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में अभी भी जारी है. अब सरकार की ओर से पीड़ितों को यह भरोसा दिलाया गया है कि हादसे में हुए वास्तविक नुकसान को ध्यान में रखते हुए वह अतरिक्त मुआवजे की सही राशि का दावा करेगी. सुप्रीम कोर्ट की में इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 10 जनवरी तय की गई है. (bhopal gas tragedy government) (bhopal company committed fraud by hiding the facts)

फिर दिखा मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अनोखा अंदाज, झूठ बोलने पर नगरपालिका CMO का माला पहनाकर किया स्वागत

गुना में इशांक धाकड़ नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं. CMO पोस्टिंग के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं. संबल योजना ,सफाई व्यवस्था से लेकर सरकारी योजनाओं के बारे में जब मंत्री ने पूछा तो CMO ने उनके सामने फर्जी आंकड़े पेश किए. इनकी जांच करने पर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने फर्जीवाड़ा पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए CMO को अपनी कार्यशैली सुधारने की नसीहत दी. unique style of Minister,Minister Pradyuman Singh, CMO welcomed For lying

Jabalpur Snake Rescue:दो अलग-अलग घटनाओं में सांप निकलने से हड़कंप, देखिए किस तरह हुआ सांप का रेस्क्यू

बेमौसम बारिश की वजह से घरों में सांप निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. दो अलग-अलग घटनाओं में सांप निकलने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. शिवपुरी के कूड़ाराई गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा के दौरान ही 6 फीट लंबा सांप निकल आया. तो वहीं जबलपुर के नेपियर टाउन इलाके एक घर में सांप निकला जिसे मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ दिया. (snake rescue video shivpuri) (jabalpur snake rescue video) (snake out during classes in mp) (shivpuri school snake out)

Bhopal: जयवर्धन ने क्यों कहा सिंधिया को पनौती? 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

भोपाल। सियासत में जिस रफ्तार से समीकरण बदलते हैं, उसी रफ्तार से संबोधन भी बदल जाते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव तक ग्वालियर चंबल इलाके में बेशक कांग्रेस के सिरमौर थे ज्योतिरादित्य सिंधिया. लेकिन कांग्रेस के लिए अब वे पनौती हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस के निकाय चुनाव के विजयी प्रतिनिधियों के सम्मेलन में ये बात कही. जयवर्धन सिंह ने कहा कि, 57 साल बाद वो चले गए बीजेपी में वहां बन गए पनौती. 57 साल बाद सतीश सिकरवार समेत वरिष्ठ नेताओं की जी तोड़ मेहनत से शोभा सिकरवार को जीत मिली है. जयवर्धन ने मुरैना में मिली जीत का भी जिक्र किया. जयवर्धन ने जबलपुर और छिंदवाडा यानि महाकौशल में मिली जीत का श्रेय पूरी तरह कमलनाथ को देते हुए कहा कि, अब पूरे प्रदेश में जनता कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती थी.

PM Modi की शाबाशी, शिवराज को अभय दान, एमपी का भविष्य तय कर गए मोदी !

"महाकाल का आर्शीवाद जब मिलता है, तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं". क्या इसे एमपी में बीजेपी की सियासत और नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उठने वाली हवाओं से जोड़ कर देखा जाए. क्या इस वाक्य में ये संकेत है कि सीएम शिवराज पर उनके विरोधियों की ओर से लाया जाने वाला संकट काल मिट चुका है. शायद ये हो सकता है, क्योंकि जिस तरह से पीएम मोदी ने शिवराज को शाबाशी दी वो अपने-आप में सीएम के लिए राहत की बात है.

आमिर के इस ऐड में ऐसा क्या है, जिस पर मचा बवाल, भड़के नरोत्तम मिश्रा ने दे डाली नसीहत

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर अभिनेता आमिर खान पर बरसते नजर आए. इस बार आमिर अपने एक नए ऐड को लेकर विवादों में हैं. जिसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान को किसी की भी भावनाएं आहत ना करने की सलाह दी है. बता दें आमिर का ये नया ऐड एक निजी बैंक का है, जिसको लेकर वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. narottam mishra statement on aamir khan, aamir khan ad in controversy, narottam told no right to hurt anyone feelings

Kharge big statement मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया बलि का बकरा, पीएम के चेहरे पर बोले बकरीद में बच गए तब मोहर्रम मनाएंगे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस की तरफ से पीएम का चेहरा कौन होगा के सवाल का जवाब देते हुए बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने खुद को इशारों इशारों में बलि का बकरा बता डाला.Kharge big statement , malikaarjun Kharge ,Congress President election

Last Updated : Oct 12, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details