PM मोदी के उज्जैन दौरे का ये है रूट प्लान, सुरक्षा में तैनात होंगे 4 हजार जवान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी मंगलवार को शाम को उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वे महाकाल लोक का लोकार्पण कर महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीब 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है. pm modi visit ujjain,pm modi visit ujjain route plan, security of prime minister narendra modi in ujjain, 6 states artists perform in ujjain
लोकार्पण से पहले देखें महाकाल लोक की भव्यता की तस्वीरें, शिव के वृहंगम रूपों के करें दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर से चार गुना बड़ा बना मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर अपने आप में बेहद खास है. परिसर इतना विशाल है कि पूरे मंदिर परिसर में घूमने और सूक्ष्मता से दर्शन करने के लिए कई घंटों का वक्त लगेगा. इस विशाल क्षेत्र में भगवान शिव के अलग-अलग रूप के दर्शन होंगे. इसके अलावा शिव तांडव स्त्रोत से लेकर शिव विवाह और अन्य प्रसंगों को भी बड़ी खूबसूरती से तराशा गया है. इसमें महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव अवतार वाटिका, प्रवचन हॉल, नूतन स्कूल परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, रूद्रसागर तट विकास, अर्ध पथ क्षेत्र, धर्मशाला और पार्किंग सुविधाओं का विकास हो रहा है. महाकाल शनि भगवान के नवग्रह में दर्शाए गए हैं. जिसमें सूर्य भगवान को बीच में रथ पर दिखाया गया है. ग्रह की अपनी दिशा के अनुसार मूर्तियों को स्थापित किया गया है.
उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण का मध्यप्रदेश सहित पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Mahakal Lok Live telecast) देश के अलावा विदेशों में भी किया जाएगा. मुस्लिम देशों में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. बीजेपी के मुताबिक करीब 40 देशों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live telecast in 40 countries) किया जाएगा. ग्राम पंचायत स्तर तक इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने की योजना बीजेपी ने बनाई है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देश में मंदिरों में भजन करने के अलावा घर-घर में दीपक जलाने का आह्वान किया गया है. (LIVE in Muslim countries also) (Call for lamp in houses)
Mahakal Lok Modi महाकाल के दर से कटा था भाजपा कंटक, एक बार फिर जीत के महामंत्र की तैयारी
उक्ति कही जाती है कि जो महाकाल का भक्त होता है उसका काल भी बाल बांका नहीं कर सकता. शायद यही आस्था है जो शिवराज और भाजपा सरकार को महाकाल के पास मत्था टेकने ले आती है. इसका सुफल भी भाजपा और शिवराज सरकार को तीन बार प्राप्त हो चुका है. इसी आशीर्वाद से अभिभूत होकर विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश और उसके बाद देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महाकाल से जीत का महामंत्र लेने मंगलवार को उनके दरबार पर पहुंच रहे हैं. परोक्ष रूप से इसे विधान सभा और लोकसभा के चुनावी अभियान की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है. (bhopal mahakal lok modi) (bhopal mahakal ke dar se kata tha bjp ka kantak)
MP Singrauli : सरकारी स्कूल में प्यून नहीं, झाड़ू लगाते हैं बच्चे, मिडडे मील की थाली भी साफ करते हैं
सिंगरौली में जिले में स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे हैं. सरकारी स्कूल में बच्चों को झाड़ू लगानी पड़ती है. मिड डे मील की थाली भी खुद ही धोनी होती है. कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में स्कूल के टीचर का कहना है कि जब यहां चपरासी नहीं है तो ये काम हम सब मिलकर करते हैं. टीचर ने कहा कि हम भी झाड़ू लगाते हैं. आखिर जहां बैठना है और पढ़ना -पढ़ना है तो सफाई तो करनी पड़ेगी. (Singrauli Government School) (Children Wash Plate in school)