मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 7 PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 7 बजे तक की बड़ी खबरें - MP News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

mp top Ten
एमपी टॉप न्यूज

By

Published : Dec 29, 2022, 7:04 PM IST

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बोले-शराब बंदी तो हो कर रहेगी, कॉलेजों की पढ़ाई में शामिल होगी रामचरित मानस

शराबबंदी को लेकर अब तक मुखर होकर आवाज उठाने वाली उमा भारती को अब प्रदेश में कैबिनेट मंत्री मोहन यादव का भी साथ मिल गया है. अब इस मसले को लेकर मोहन यादव बेबाकी से उमा के सुर में सुर मिला रहे हैं. जबलपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट कहा कि, शराबबंदी आज नहीं तो कल करनी ही होगी. इतना ही नहीं अब मध्य प्रदेश में रामचरित मानस भी पढ़ाई जाएगी. (mp higher education policy) इस बात की घोषणा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि रामचरित मानस भी उच्च शिक्षा नीति का अहम हिस्सा होगा.

राज्य सरकार ने किए विश्वविद्यालय के अधिकारियों के तबादले, जानें किसको मिली कहां की कमान

एमपी सरकार ने गुरुवार को कई युनिवर्सिटी के अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए. (Devi Ahilya University) शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार 12 कुलसचिवों का तबादला किया गया है जबकी 7 प्राध्यापकों को मूल पद दिया गया है.

Kuno Cheetha Tourism फरवरी से खुले जंगल में छोड़े जाएंगे नामीबियाई चीते,पर्यटक उठा सकते हैं लुफ्त PHOTOS

फरवरी से पर्यटकों को देश की धरती पर चीतों का दीदार अब खुले जंगल में करने का मौका मिल सकता है. सितंबर में नामीबिया से चीतों के आने के बाद एमपी के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अब पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है. चीतों को नवंबर में छोटे बाड़े से बड़े में शिफ्ट किया गया था जिनको फरवरी में खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा इसकी तैयारियां भी अंतिम चरण में है. कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए आठ अफ्रीकी चीतों में से 3 नर और 5 मादा हैं. ये चीते अब खुद से शिकार भी कर रहे हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. तस्वीरों में देखें नामीबियाई चीते..

सांवेर में गरजे सिंधिया, जानें कमलनाथ और दिग्विजय को क्यों दिलाई विजयाराजे की याद

mp assembly election 2023: कमलनाथ सरकार गिराकर भाजपा का हिस्सा बने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आखिरकार फिर एक बार चुनावी मैदान संभाल लिया है. सिंधिया अपनी हर जनसभा में मतदाताओं को BJP को समर्थन देने का संकल्प दिला रहे हैं.

फिल्म Pathan पर सेंसर बोर्ड का एक्शन, बेशर्म रंग में बदलाव का निर्देश जारी, नरोत्तम बोले- सराहनीय निर्णय

भोपाल। फिल्म पठान (Pathan Movie) को लेकर सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने फिल्म में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सेंसर बोर्ड की कार्रवाई को सही बताया है. मिश्रा ने कहा कि, सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है. जब यह मामला आया था. तब भी मैंने कहा था कि यह दूषित मानसिकता से बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत करने का प्रयास है.

भोपाल में खुलेगा NIA का पहला थाना, गृह विभाग से नोटिफिकेशन जारी

मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था और खुफिया रिपोर्ट को लेकर NIA अब सक्रिय हो गई है. राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक अलग से थाना बनाया जा रहा है. (NIA first police station built in jahangirabad bhopal) इसका कार्यक्षेत्र पूरे मध्यप्रदेश में रहेगा. यहां से पूरे प्रदेशभर में एनआईए नजर रखेगा.

नए साल से पहले पन्ना टाइगर रिजर्व में आई खुशखबरी, युवा बाघिन पी-653 ने जन्मे 3 शावक
पन्ना। नए साल के आगमन से पहले ही पन्ना टाइगर रिजर्व से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां युवा बाघिन पी-653 ने 3 शावकों को जन्म दिया है(Panna tigress p 653 become mother). पीटीआर के पर्यटकों ने हिनौता क्षेत्र में बाघिन को शावकों के साथ चहल कदमी करते हुए देखा और उसका वीडियो भी बना लिया. क्षेत्र संचालक बृजेंद्र झा ने बताया कि, पार्क के मैदानी अमले ने कुछ दिन पहले भी बाघिन को शावकों के साथ देखा था.

Anant Ambani Roka Ceremony अंबानी के घर एक और खुशखबरी, छोटे बेटे अनंत का राधिका मर्चेंट संग हुआ रोका, देखें फंक्शन की तस्वीरें

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का रोका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट के बेटी राधिका के साथ हुआ. राजस्थान के श्रीनाथ जी के मंदिर में नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं. रोका सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आई है. इस फोटो में कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. अनंत और राधिका सालों से एक दूसरे को जानते हैं. राधिका को अंबानी परिवार के हर फैमिली फंक्शन में देखा जाता रहा है.

बीसीएएस कर रहा थाई स्माइल एयरवेज के विमान में यात्रियों के बीच मारपीट की घटना की जांच

हाल ही में बैंकाक से कोलकाता जा रही एख फ्लाइट का वीडियो सामने आया है, जहां कुछ लोगों के बीच झड़प और मारपीट हो रही है. इस मामले में अब नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने गुरुवार को कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

MP में बदल रहे हैं कांग्रेस के समीकरण, पार्टी में संतुलन के लिए ये कर रहा है हाईकमान

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में होंगे और कांग्रेस हाईकमान ने इसके लिए बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब मध्य प्रदेश में आई थी, तो पार्टी की अंदरूनी कलह सतह पर आ गई थी. ऐसे में पार्टी ने जीत के लिए ये मंत्र अपना लिया है, आप भी पढ़िए...

ABOUT THE AUTHOR

...view details