Ujjain Bharat Jodo Yatra: 1 दिसंबर को उज्जैन में राहुल गांधी, बाबा महाकाल का करेंगे पूजन, मीटिंग में नहीं पहुंचे 2 विधायक
Ujjain Bharat Jodo Yatra: बाबा महाकाल की नगरी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एंट्री मंत्रोच्चारो के साथ होगी होगी, लेकिन इससे पहले हुई बैठक में दो विधायकों के शामिल नहीं हुए माना जा रहा है कि, दोनों विधायक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंचते ही BJP में शामिल होंगे. हालांकि, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि, अब पार्टी में कोई बिकाऊ नहीं.
सिंगरौली का अनोखा स्कूल, दोनों हाथों से 5 भाषाओं को लिख सकते हैं छात्र [PHOTOS]
सिंगरौली जिले के छोटे से गांव बुधेला के एक निजी स्कूल में बच्चों में दोनों हाथों से एक साथ लिखने का हुनर है. (Singrauli unique school) इस स्कूल में छात्र इस विधा में इतने निपुण हो चुके हैं कि कंप्यूटर के कीबोर्ड से भी तेज रफ्तार से उनकी कलम चलती है. जिस काम को सामान्य बच्चे आधे घंटे में पूरा कर पाते हैं.
कमलनाथ का प्रदेश के सभी कलेक्टर को पत्र, वोटर लिस्ट और मतदान केंद्र में की गड़बड़ी, तो कोर्ट में ले जाएंगे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (MPCC Chief Kamal Nath) ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों यानी कलेक्टरों को पत्र लिखकर (Kamal Nath letter to collectors) चेताया है कि यदि उन्होंने बीजेपी (BJP) को फायदा पहुंचाने के लिए नियम विरुद्ध काम किया तो उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कराया जाएगा. कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा गया है कि जानबूझकर मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्र (Warning regarding polling booth) की सूची में डाला जाए. साथ ही जिन क्षेत्रों में बीजेपी के पक्ष में मतदान नहीं होता ऐसे मतदाताओं को षड्यंत्र के तहत दूर मतदान केंद्रों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
Bhopal के बड़े बिजनेस टाइकून की पत्नी के साथ सहेली के पति ने की मारपीट, शादी का बनाया दबाव
भोपाल में एक महिला ने सहेली के पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. पीड़िता भोपाल के एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी है. आरोपी ने उसके घर में घुस कर शादी के लिए दबाव डाला, विरोध करने पर महिला पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया. महिला की शिकायत पर टीटी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
जबलपुर। महज 9 साल की उम्र में जबलपुर की रहने वाली श्रीकृष्ण भावनंदनी (Sri Krishna Bhavnandani) भागवत के कठिन श्लोकों का इस तरह से वाचन करती है कि सुनने वाले भक्ति रस में डूब जाते हैं. भागवत कथा का वाचन श्रीकृष्णभाव नंदिनी ने महज 7 साल की उम्र में शुरू किया था. 2 साल से लगातार वे हजारों श्रोताओं के बीच पूरे आत्मविश्वास के साथ धाराप्रवाह भागवत के श्लोक पढ़ती हैं और उनकी व्याख्या भी करती हैं.
Seoni Scam कागजों पर 'बाबू'गीरी, 279 जिंदा लोगों को मार डाला, क्लर्क ने किया 11 करोड़ का घोटाला
सिवनी जिले की केवलारी तहसील में राहत राशि के नाम पर एक बाबू ने 279 लोगों को मरा बताया और इनके नाम पर 11.16 करोड़ रुपए (Clerk scammed 11 crores) का घोटाला कर दिया. बाद में उसने यह रकम उन लोगों के खातों में डाल दी, जो पात्र ही नहीं थे. मामले का खुलासा होने पर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास बाबू को निलंबित कर दिया है. करोड़ों रुपए डकार कर बाबू फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.