मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 5PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Top Ten 5PM

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 5PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 5 बजे

By

Published : Oct 2, 2022, 5:15 PM IST

एमपी टॉप न्यूज, एमपी पॉलिटिकल न्यूज, एमपी की बड़ी खबरें, एमपी क्राइम न्यूज, एमपी लेटेस्ट न्यूज, MP Latest News, MP Crime News, MP Big News, MP Political News, MP Top News, मध्यप्रदेश की दस बड़ी खबरें, एमपी टॉप टेन न्यूज 3PM, एमपी टॉप10 न्यूज, Madhya Pradesh ETV BHARAT, मध्य प्रदेश ईटीवी भारत, 3 pm madhya pradesh top ten news, मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, madhya pradesh news in hindi, मध्य प्रदेश हिंदी न्यूज

Tikamgarh: महिला के साथ बेरहमी से मारपीट, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, देखें Video

टीकमगढ़ के बलदेवगढ़ थाना इलाके की देवरदा चौकी में एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिला के परिवार ने एसपी के समक्ष पेश होकर आपबीती सुनाई है. फिलहाल एसपी टीकमगढ़ ने जांच के आदेश दिए हैं.

Bank Holidays in October 2022: इस महीने छुट्टियों की भरमार, पूरे 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें List

अक्टूबर 2022 महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने छुट्टियां ज्यादा होने से बैंकों में कुछ ही दिन काम-काज होगा. बता दें राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं.

Sagar Road Accident: शराबी ट्रक ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर, 4 की मौत, एक की हालत गंभीर

सागर में आज एक भीषण हादसा हो गया, जहां घटना में 4 लोग की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर है. बता दें कि जब कार से परिवार कानपुर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए.

World Elders Day 2022: 107 साल की महिला का हुआ सम्मान, इस उम्र में भी अपने सारे काम खुद करती हैं पुरना बाई पांचे

उम्र की जिस दहलीज पर बुजुर्गों को अपनों के सहारे की सख्त जरूरत पड़ती है, उस अवस्था में बालाघाट की 107 साल की बुजुर्ग महिला ऐसा कारनामा करती है कि सुनकर सहज ही विश्वास नहीं होता. बालाघाट जिले की सबसे उम्र दराज महिला हैं. 107 साल की उम्र में बिना चश्मे के स्वयं के काम करती हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने वृद्धजन दिवस पर शाल श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया.

अंतरराष्ट्रीय करेंसी में व्यापार करने का लालच देकर करता था ठगी, देहरादून पुलिस ने MP से दबोचा

देहरादून साइबर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय करेंसी में व्यापार करने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से दबोचा है. आरोपी का नाम सुरेंद्र सिंह है.

Sharadiya Navratri 2022: चमत्कारों से भरा है मां बीस भुजी का मंदिर, देवी माता की शरण में पदयात्रा करते हुए पहुंचे युवराज जयवर्द्धन सिंह

देवभूमि भारत आस्था का देश हैं, अध्यात्म और पौराणिक मान्यताओं के विविध स्वरूप यहां देखने को मिलते हैं. देश के हर हिस्से में आपको अध्यात्म और आस्था के कई रूप देखने को मिल जाएगा. ऐसा ही कुछ चमत्कारी स्वरूप है. बीस भुजा देवी का इनका मंदिर जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूर एक छोटी सी पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है. शारदीय नवरात्र में दुर्गा अष्टमी के मौके पर आयोजित होने वाले मेले के दौरान यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

Ujjain Crime News: यह कैसी मां! पैसों के लालच में नाबालिग बेटियों को बेचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन में रिश्तों को तार कर देने वाली घटना हुई है. जहां एक मां ने अपने एक साथी के साथ मिलकर रुपयों के खातिर अपनी नाबालिग बेटियों की शादी करा दी. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Indore: गरबा पंडालों में लगातार पहरा दे रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता, गैर हिन्दू युवकों को जमकर पीटा, देखें वीडियो

इंदौर। शहर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा गरबा पंडालों में जाकर युवकों के आईडी चेक की जा रही है. इसी सिलसिले में नंदलाल पूरा में गरबा पंडालों से 3 गैर हिंदू युवकों को पकड़कर पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द किया गया. 3 मुस्लिम लड़के शादाब साकिर, रिहान कुरैशी और दानिश नागोरी को बजरंगियों ने रंगे हाथ पकड़ा जो गरबा पंडालों के आस पास खड़े होकर गरबा करती हिन्दू युवतियों पर कमेंट करने, फोटो और वीडियो लेने का काम कर रहे थे. बजरंगियों ने उन्हें तुरन्त पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

MP Political Gossips: खबरें मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों की... अध्यक्ष जी को बूस्टर डोज मिल गया क्या

मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सियासी दल के नेता अभी से कमर कसने लगे हैं. राजनीति के संक्रमण को समझना इतना आशान नहीं है. फिर भी चर्चा अब ये हो रही है कि अध्यक्ष जी को सियासत में जीवनदान मिल गया है. ये कहानी बहुत स्पेशल है. स्पेशल क्यों हैं यह भी बताएंगे जरा सब्र तो करो.

Shivpuri: हाईवे पर दौड़ती कार में बनी आग का गोला, चालक ने ऐसे बचाई जान, देखें Video

शिवपुरी। शहर के करबला इलाके में बीती रात चलती कार में अचानक आग धधकने लगी. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. कार में आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है. जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी मुकुल श्रीवास अपने मित्र के साथ कार में सवार थे. कार के डेस्कबोर्ड से पहले धुंआ निकला, फिर चिंगारी के साथ कार के भीतर डेस्कबोर्ड से आग धधकने लगी. मुकुल के मुताबिक दोनों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details